Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 7 अक्टूबर: सावित्री पॉलिटेक्निक फॉर वूमेन में नवरात्र के अवसर पर डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत फैकल्टी द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई।
इस अवसर पर पॉलिटेक्निक की छात्राओं ने सर्वप्रथम मां भगवती का गुणगान करते हुए मातारानी से सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की और नवरात्रों के गीत पर फैशन डिजाइनिंग की छात्राएं अंजू चौधरी, अंजू प्रजापती, श्वेता मौर्य, तारा, परमदीप, प्रियंका, आर्ट एंड क्राफ्ट से आकांशा, जसलीन कौर ने डांडिया प्रस्तुत किया।
इस मौके पर पॉलिटेक्निक की नीता गोसांई ने कहा कि जो व्यक्ति सच्चे मन से मां का गुणगान करता है उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। उन्होंने सभी को नवरात्रों की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा है कि आज मुझे बड़ा हर्ष हो रहा है कि आज हमारे पॉलीटेक्निक की एक अलग पहचान बन गई है। जिसमे छात्राएं गवर्मेंट से अप्रूड विभिन्न कोर्स करके स्वावलम्बी बन रही है।
इस मौके पर फैकल्टी में रीटा शर्मा, नीता गोसांई, नीलम गुप्ता, मंजू कोहली, रितु पुरी, हीना, अनपूर्णा, सोनिया सिंह आदि टीचरस मौजूद रही।