Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

नरेन्द्र गुप्ता ने सैक्टर-15 गुरूद्वारा से निकले नगर कीर्तन में हिस्सा लिया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 9 नवम्बर:
भाजपा विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है जोकि हर धर्म जाति व समुदाय का एक समान सम्मान करती है। यही कारण है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा के पहले सत्र में ही यह घोषणा की है कि करतार पुर जाने वाली संगत का पूरा किराया प्रदेश सरकार वहन करेगी। नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि इसके लिए करतार पुर जाने वाले धर्म प्रेमी जिला उपायुक्त के माध्यम से इस यात्रा के लिए आवेदन कर सकते है और पहले आओ पहले जाओ के आधार पर यह यात्रा संगत को कराई जाएगी।
इस मौके पर नरेन्द्र गुप्ता सैक्टर-15 गुरूद्वारा पहुंचे जहां पर उन्होंने नगर कीर्तन में हिस्सा लिया तथा सभी संगत को 12 नवम्बर को आने वाले गुरू पर्व की बधाई दी। विधानसभा चुनावों में अपनी जीत पर समस्त संगत का आभार व्यक्त करते हुए नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि उनको गुरू दरबार का आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा है। इस चुनाव के दौरान भी इस दरबार का उनको आशीर्वाद मिला था तथा आप सभी ने मेरी जीत के लिए प्रार्थना व काम दोनों किए थे। जिसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि आज वह आप सभी लोगों का आभार व्यक्त करने तथा इस नगर कीर्तन में हिस्सा लेने आया हुं। उन्होंने कहा कि मैं आपको एक ही विश्वास दिलाना चाहता हुं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की एक ही नीति है कि हरियाणा एक हरियाणवी एक और इसी के तहत वह पूरे प्रदेश का एक समान विकास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनको आप सभी ने जो सेवा का मौका दिया है वह हमेशा आप के बीच रहकर आपकी आवाज बनकर काम करेगें। उल्ललेखनी है कि गुरू नानक देव की जी के 1550वें प्रकाश पर्व पर आयोजित यह प्रभात फेरी सैक्टर-15 गुरूद्वारे से शुरू होकर एपीजे स्कूल, गीता मंदिर, सैक्टर-14 होते हुए डीएवी स्कूल, लेबर चौक, मॉडन विद्या निकेतन स्कूल, सैक्टर-16 मोती महल, ग्रीन चैनल सैक्टर-16 सुखमंणी भवन गुरूद्वारा, सन फ्लेग अस्पताल, सैक्टर-15 की मार्केट होता हुए सैक्टर-16 के गुरूद्वारे पर सम्पन्न हुई।
इस मौके पर गुरूद्वारा श्री सिंह सभा सैक्टर-15 के प्रधान खजान सिंह संधू, सचिव राणा भट्टी, सरदार अमरजीत सिंह, जितेंद्र कौर रूबी, सरदार नरेंद्र सिंह बग्गा, सरदार नवजीत सिंह, गुरिंद्र सिंह आहुजा तथा गुरूद्वारा सुखमनी भवन सैक्टर-16 के प्रधान चरणजीत सिंह जौहर, सचिव अवतार सिंह पसरीचा के अलावा विष्णु सूद, दिनेश छाबड़ा, टेकचंद, टोनी पहलवान, कुलदीप सिंह साहनी, तेजिंद्र सिंह चड्ढा, सर्वजीत सिंह चौहान, हसंराज कत्याल, अनिल अरोड़ा, शरणजीत कौर, मनजीत कौर, महेंद्र कौर तथा जरमेज सिंह चौहान आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस मौके पर दशमेश अखाड़ा व अकाल गतका एकेडमी, दीदार सिंह व साथी परमजीत सिंह साथी द्वारा नगर कीर्तन के दौरान शानदार गतके का प्रदर्शन किया गया।


Related posts

एचएसपीसी द्वारा 12 से 18 फरवरी तक मनाया जाएगा राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह: जेपी मल्होत्रा

Metro Plus

भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने कई जगह खोले चुनाव कार्यालय, चुनाव कार्यालयों पर जुट रही क्षेत्र की जनता

Metro Plus

फरीदाबाद लेडीज क्लब की महिलाओं ने बसंत पंचमी समारोह में किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

Metro Plus