Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

Kl Mehta Dayanand स्कूल में स्वर्णजंयती समारोह का आयोजन किया गया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News,16 नवम्बर:
नेहरू ग्राउंड स्थित केएल महता दयानंद स्कूल का वार्षिक उत्सव व स्वर्णजंयती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महर्षि दयानन्द शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष आनंद महता व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। भारत देश अपने आंचल में विभीन्नताओं को एकता में सिमेटे हुए है। इसलिए स्कूल वार्षिक उत्सव व स्वर्णजंयती समारोह भी इसी एकता से प्रेरित था। स्कूल पर अतिथियों के पधारने पर बैंड की ध्वनि से उनका स्वागत किया गया। इस उपरांत विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ० गीता यादव ने 50 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
इस समारोह का शुभारंभ आनंद महता व आए हुए अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलन के मौके पर छात्राओं ने सरस्वती वंदना और गायत्री मन्त्र प्रस्तुत किया। समारोह में मंच संचालन अरूणा उप्पल व लक्ष्मी कटोच द्वारा किया गया। समारोह में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश भक्ति पर आधारित नाटक का भी मंचन किया गया। नन्ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने स्कूल के प्रांगण में मौजूद सभी का मन-मोह लिया।
इस अवसर पर महर्षि दयानन्द शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष आनंद महता ने सभी स्कूल के स्टॉफ को स्कूल के 50 वर्ष पूरे होने की बधाई दी और कहा कि आज इस संस्थान का वार्षिक उत्सव व स्वर्णजंयती वर्ष का श्रेय शहर के लोगों ओर यहां के स्टॉफ को जाता है। जिनकी बदोलत आज हम यह स्वर्णजंयती वर्ष मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि महर्षि दयानन्द शिक्षण संस्थान कम फीस लेकर बच्चों को उर्तीण शिक्षा देने का प्रयास करता है ताकि जब वे बच्चे शिक्षा पूरी कर लें तो आत्मनिर्भर बन सकें और जिसका श्रेय देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व संस्था को सहयोग करने वाले महानुभवों को जाता है। उन्होंने बताया की उनकी संस्था और भी कई कार्य करती है जैसे बल्लभगढ़ में रानी की छतरी का जीर्णोद्धार करना और भी ऐसे कई समाजिक कार्यों में उनकी संस्था का योगदान रहता है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री एसी चौधरी ने केएल महता दयानंद स्कूल के स्वर्णजंयती समारोह पर सभी को बधाई दी और कहा कि गुरू का सम्मान करना चाहिए। क्योंकि गुरू ही बच्चों को पड़ा लिखा कर उन्हें उनके पैरो पर खड़ा होने में अहम भूमिका निभाते है। आज जो हमारे देश को चला रहे है वह भी गुरूओं की बदौलत है। इसलिए गुरू का दर्जा सर्वप्रिय है हमें उनका सम्मान करना चाहिए। श्री चौधरी ने बताया कि उन्होंने भी इस ही स्कूल से शिक्षा प्राप्त की थी। महर्षि दयानन्द शिक्षण संस्थान की स्वर्गय विमला महता ने उन्हें शिक्षा दी थी आज जो भी मंै कुछ हूं उनकी ही बदौलत हूं और स्कूल का ब्याज में तो देने में सक्षम हूं पर कर्ज नहीं उतार सकता।
इस अवसर पर उत्र्तीण शिक्षा व खेल जगत में स्कूल का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। अंत में प्रधानाचार्य डॉ० गीता यादव ने श्री महता को उनके विश्वास और उनके आदर्शों पर खरा उतरने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर श्रीमती यादव ने आए हुए सभी अतिथियों, अभिावाकों व स्कूल स्टॉफ का धन्यवाद किया। स्कूल में मौजूद अतिथियों में शुभ मेहता, फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष बीआर भाटिया, सैलेज हैमर समूह के चेयरमैन प्रदीप मोंहती, फरीदाबाद मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के महासचिव रमणीक प्रभाकर, महादेवी देसाई स्कूल के चेयरमैन यशवंत शर्मा, जेसी आर्य व महर्षि दयानन्द शिक्षण संस्थान के अतंर्गत केएल महता स्कूल के सभी प्रधानाचार्य मौजूद रहे।


Related posts

सीडब्ल्यूसी चलाएगी संस्थानों में काउंसलिंग अभियान: एचएस मलिक

Metro Plus

मानव रचना में बेहतर स्वास्थ्य व पौष्टिकता के लिए मनाया गया डायटेटिक्स दिवस

Metro Plus

NSUI कि मांग सभी स्कूलों की 6 महीने की फीस माफ करे सरकार

Metro Plus