Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

दिव्यांग जन समाज का अहम हिस्सा हैं: राजेश नागर

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News,18 नवम्बर:
माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित पांच दिवसीय नि:शुल्क दिव्यांग कल्याण जांच एवं वितरण शिविर के चौथे दिन मुख्यातिथि के रूप में तिगांव से विधायक राजेश नागर मौजूद रहे। जिनका संस्था के पदाधिकारियों ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर मुख्यातिथि राजेश नागर ने कहा कि दिव्यांग जन भी समाज का अहम हिस्सा हैं और इनकी मदद करना प्रभु की आराधना के समान हैं। उन्होंने कहा कि सहायक उपकरण मिलने से दिव्यांगों को आने-जानेए चलने तथा रोजमर्रा के कार्य करने में मदद मिलेगी। उन्होंने आयोजक संस्थाओं के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
पांच दिवसीय शिविर का मंगलवार को समापन हो रहा है इसलिए कल ज्यादा से ज्यादा संख्या में जरूरतमंद दिव्यांग जन इसमें भाग लेकर शिविर का फायदा उठाएं। उन्होंने बताया कि अभी तक शिविर में 911 पंजीकरण किए जा चुके हैं जिन्हें केलिपर्स, ट्राइसिकल, व्हील चेयर व बैशाखी सहायक उपकरण वितरित किए गए। शिविर में माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के अलावा जिला रेडक्रास सोसायटी, जिला समाज कल्याण विभाग व लार्सन एंड टुब्रो ग्रुप, भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर भी अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं।
इस मौके पर एक दिव्यांग ने बताया माध्यम से लगाए गए नि:शुल्क उपकरण वितरण शिविर में हमें जो लाभ मिला है हमें वह पाकर बड़ी खुशी हो रही है। हमारे साथियों को भी ट्रायसिकल व्हीलचेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र आदि सहायक उपकरणों का वितरण किया गया है। अब मैं ट्राई साइकिल के माध्यम से बाजार और अन्य कार्य के लिए बड़े आसानी से जा सकता हूं। साथ ही दूर दराज से आए दिव्यांगों ने सहायक उपकरण पाकर काफी खुश दिखे।
इस अवसर पर माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश गट्टानी, सचिव सैलेश मुंदड़ा, माहेश्वरी मंडल के उपाध्यक्ष परशुराम साबू, सचिव नवल मुंधड़ा, युवा संगठन के अध्यक्ष तरूण मिमाणी, कार्यक्रम संयोजक गिरधर बिनानी, जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार, सहायक पुरूषोत्तम सैनी, बीके अस्पताल से डॉ० जयपाल, एलएंडटी ग्रुप से जयकुमार तिवारी, प्रशांत सिन्हा, नरेंद्र कुमार कंकाणी, आनंनद शंकर, गिरीश राठी, शिवकुमार राठी, विपिन मल, पवन सोमानी, पवन जखेटिया, गोपी सोमानी, बृजमोहन झंवर, रमेश झंवर, मांगी बिहानी, रवि केला, गुलाब बिहानी, शिव पेड़ीवाल, पंकज जखेटिया, उमेश झंवर, विनोद बिनानी, घनश्याम बिनानी, राकेश सोनी, महिला मंडल से रेखा राठी, सरिता गट्टानी, आशु झंवर, नीतू भूतड़ा, सुलोचना मालपानी व शकुंतला बागड़ी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Related posts

ईनर व्हील क्लब ने मचा रखी है प्रोजेक्ट्स व कार्यक्रमों की धूम

Metro Plus

स्वास्थ्य मंत्री ने आशा वर्कस की सभी मांगों को लेकर एक बैठक की

Metro Plus

सीमा त्रिखा ने जेल में किया नीमका जेल में पौधारोपण

Metro Plus