Metro Plus News
राजनीतिहरियाणा

BJP नेता 5 दिन के पुलिस रिमांड पर, 30 लाख ठगने का आरोप।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
चंडीगढ़, 24 नवंबर:
CIA पुलिस ने दो सगे भाइयों से 30 लाख की ठगी करने के आरोप में एक BJP नेता को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट से पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। BJP नेता ने यह रकम दोनों भाइयों से कनाडा और अमेरिका भेजने के नाम पर कबूतरबाजी के चलते ली थी।
जानकारी के मुताबिक यह भाजपा नेता 2015 में नौल्था विधानसभा से चुनाव लड़ चुका है और 2014 में करनाल लोकसभा से टिकट भी मांग रहा था।
हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में यह भाजपा नेता करनाल के असंध विधानसभा से टिकट दावेदार था।
आरोप है कि इस भाजपा नेता द्वारा विदेश भेजे गए दोनों भाइयों को वहां जेल में बंद भी रहना पड़ा था। पानीपत के एक गांव अहर गांव (इसराना) के रहने वाले इस भाजपा नेता का नाम बलवान शर्मा बताया गया है।


Related posts

सितंबर के पहले ही हफ्ते में 200 रुपये का नोट ला सकता है RBI

Metro Plus

इस वजह से शुरू हुआ था कोर्ट में वकीलों का काला कोट पहनना

Metro Plus

अधिकारियों एवं ठेकेदारों के संग बैठक में क्यों सख्ती से पेश आए राजेश नागर? देखें!

Metro Plus