Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

RK Chilana व RK Goyal ने किया धर्मेद्र सिंह का फरीदाबाद आने पर जोरदार स्वागत

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 26 नवम्बर:
औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य फरीदाबाद के उप- निर्देशक धर्मेद्र सिंह का फरीदाबाद में कार्यभार संभालने पर टाईम इक्विपमेंट प्रा०लि० के डॉयरेक्टर आर.के. चिलाना, ई.पी. इलेक्ट्रो प्रेसिंग प्रा०लि० के डॉयरेक्टर विष्णु गोयल व आर.के. गोयल ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया और उम्मीद जताई कि उनके यहां आने से फरीदाबाद के औद्योगिक संगठनों को और मजबूती मिलेगी।
इस मौके पर आर.के. चिलाना ने कहा कि फरीदाबाद के औद्योगिक संगठन सदैव प्रशासन के साथ तालमेल बिठाकर सामाजिक व अन्य कार्यो में अपनी भूमिका निभाते है और उद्योगों को विकसित होने के लिए एक ईमानदार ऑफिसर्स की अत्यंत आवश्यकता होती है और उन्हें उम्मीद है कि धर्मेन्द्र सिंह यहां के उद्योगों को पूरी तरह से अपना सहयोग प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर आर.के. चिलाना ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि फरीदाबाद की विभिन्न इंडस्ट्रियल एसोसिएशंस के साथ वह जल्द मीटिंग करके कोई भी फैक्टरी एक्ट से संबंधित पेंडित कार्य है। उसे समयबद्ध से पूरा करवाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जैसे ईमानदार सीएम की अध्यक्षता में प्रदेश में जो सरकार चल रही है उससे उद्योगों को नई दिशा मिल रही है।
इस मौके पर औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य फरीदाबाद के उप-निर्देशक धर्मेद्र सिंह ने श्री चिलाना व आर.के. गोयल को आश्वासन दिया कि वह अपने विभाग के साथी अधिकारियों के साथ मिलकर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रेसिडेंटस से मीटिंग करेंगे और यदि कोई भी पेंडिंग काम होंगे उसे जल्द से जल्द पूरा करवाएंगे और उद्योगों को आगे बढ़ाने में हरसंभव सहयोग देंगे। अंत में आर.के. गोयल ने मीटिंग करने के लिए धर्मेंद्र सिंह का धन्यवाद किया।


Related posts

दिल्ली पब्लिक स्कूल में ओरिएंटेशन डे का आयोजन: टीवी कलाकार रश्मि देसाई ने भी की शिरकत

Metro Plus

अरावली एजूवल्र्ड एवं शिक्षण संस्थान शिक्षा क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है: राज्यपाल

Metro Plus

अभिनेता यशपाल शर्मा ने किया महेन्द्र शर्मा मधुकर के चतुर्थ काव्य संग्रह का लोकार्पण

Metro Plus