Metro Plus News
फरीदाबाद

एसआरएस ग्रुप ने एर्फोडेबल हाऊसिंग प्रोजक्ट के आवंटन का ड्रा निकाला: 816 लोगों को किया गया फ्लैटों का आवंटन

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 14 मई: शहर के प्रमुख रियल इस्टेट ग्रुप एसआरएस ने अपने दूसरे एर्फोडेबल हाऊसिंग प्रोजक्ट के आवंटन का ड्रा आयोजित किया। इस मौके पर 816 लोगों को उनके फ्लेटों का आवंटन किया गया व 204 लोगों की प्रतिक्षा सूची भी निकाली गई।
उल्लेखनीय है कि फरीदाबाद के सैक्टर-84 में, एसआरएस ग्रुप एसआरएस ड्रीम होम्स के नाम से एर्फोडेबल ग्रुप हाऊसिंग सोसाईटी का निर्माण कर रहा है। हरियाणा सरकार से मान्यता प्राप्त इस सोसायटी में 816 दो बैडरूम सैट का प्रावधान किया गया है। सैक्टर-12 में एसआरएस बैंक्वट में इस ड्रा का आयोजन किया गया जिसमें फरीदाबाद के डिप्टी कमीश्नर के प्रतिनिधि के तौर पर आरटीओ जयदीप सिंह, एसटीपी फरीदाबाद भुवनेश सैनी, डीटीपी फरीदाबाद अमरीक सिंह सरकारी प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित थे। इस मौके पर उपस्थित आवेदनकर्ताओं के समक्ष ही खुले में ड्रा निकालकर आवेदनकर्ताओं को फ्लैट आवंटन किए गए।
इस अवसर पर एसआरएस गु्रप के चेयरमैन डा. अनिल जिंदल ने कहा कि उनका ध्येय सरकार की नीतियों के अनुरूप लोगों को सस्ता व सुंदर मकान उपलब्ध करवाना है। इसी के चलते एसआरएस ने यह एर्फोडेबल ग्रुप हाऊसिंग सोसाईटी (हरियाणा सरकार से मान्यता प्राप्त) लांच की है। इस मौके पर एसआरएस ग्रुप के डायरेक्टर जेके गर्ग, पीके कपूर, नानक चंद तॉयल, राजेश सिंगला, बिशन बंसल, हरपाल सिंह एवं अजय चोपड़ा तथा काफी संख्या में आवेदनकर्ता उपस्थित थे। एसआरएस प्रवक्ता के मुताबिक इस प्रक्रिया का ड्रा उपस्थित आवेदनकर्ताओ के समक्ष निष्पक्षता से निकाला गया।
बकौल एसआरएस उनका ग्रुप रियल इस्टेट में अपनी पहचान कायम कर चुका है। इससे पहले एसआरएस ग्रुप सैक्टर-88 में एसआरएस रेजीडेंसी, सैक्टर-87 में एसआरएस रॉयल हिल्स व एसआरएस पर्ल फ्लौर, एसआरएस सिटी के फ्लैट्स सफलतापूर्वक अपने ग्राहकों को सौंप चुका है जिसमें करीब 80 प्रतिशत लोग आनन्दपूर्वक रह रहे हैं। इसके साथ ही एसआरएस ग्रुप पलवल, रेवाड़ी, कुरूक्षेत्र, रोहतक, पंचकुला व मुम्बई में भी अपने प्रोजक्ट पोजेशन देने जा रहा है।
एसआरएस गु्रप आज हर क्षेत्र में अपनी पहचान कायम कर चुका है जैसे कि मनोरंजन, शिक्षा, चिकित्सा, ज्वैलरी, खनन, खानपान, रिटेल बाजार, आन लाईनग्रौसरी, फाईनेंस, रियल इस्टेट आदि। अपने ग्राहकों की बदौलत आज एसआरएस ग्रुप
 करीब 6000 करोड़ की टर्न ओवर वाला ग्रुप है।


Related posts

खेलों को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं युवा: राजेश नागर

Metro Plus

मोतियाबिंद फ्री फरीदाबाद बनाने की शुरूआत करेगा लांयस क्लब इंटरनेशनल: एन.के. गुप्ता

Metro Plus

पत्रकारों के खिलाफ अपराधिक षडयंत्र रचने वाले विधायक व भाजपा नेताओं का पूर्ण बहिष्कार किया जाए: बिजेंद्र बंसल

Metro Plus