मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 24 दिसम्बर: जाट समाज फरीदाबाद द्वारा सेक्टर-16 स्थित किसान भवन में आयोजित सर छोटू राम मेमोरियल एजुकेशनल अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। जाट समाज के प्रधान व पूर्व आईएएस अधिकारी जयपाल सिंह सांगवान की अध्यक्षता और महासचिव एचएस मलिक के मंच संचालन में विधायक सीमा त्रिखा ने जिले के 198 स्कूलों में 10वीं कक्षा में प्रथम आए छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि आज के दौर में माता-पिता अपने बच्चों पर अपनी सोच को थोपते हैं और अपने मुताबिक ही उन्हें पढ़ाई के लिए जोर देते हैं जबकि बहुत से छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जिनकी अन्य कार्यों में रुचि होती है और वह उसमें बहुत ऊंचे मुकाम तक पहुंच सकते हैं। आज के माहौल में मार्कशीट में ज्यादा अंक लेने की होड़ में संस्कार और गुणों की परवाह नहीं कर रहे हैं।
जाट समाज के प्रधान जयपाल सिंह सांगवान ने कहा कि पिछले कई सालों से जाट समाज द्वारा जिले के सरकारी व प्राइवेट सभी स्कूलों के 10वीं कक्षा के प्रथम आए छात्र-छात्राओं को सर छोटू राम मेमोरियल एजुकेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जाता है और सभी को 2100 का चेक और शील्ड देकर सम्मानित कर उनकी हौसलाअफजाई की जाती है। उन्होंने जाट समाज द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
समारोह में महासचिव एचएस मलिक ने समाज द्वारा पूर्व में आयोजित किए गए कार्यक्रमों की जानकारी दी और बच्चों के माता-पिता को भी अनेक बातों से अवगत कराया।
समारोह में स्कूलों के प्रधानाचार्य को भी सम्मानित किया।
कवि व शिक्षाविद्व विकेश बेनीवाल ने बेहतर तरीके से बच्चों के माता-पिता को पढ़ाई में आज के दौर में इससे संबंधित आ रही परेशानियों और डिप्रेशन स्वास्थ और खुशी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर ऊर्जा बढ़ाई।
समारोह में जयपाल सिंह सागवान, एचएस मलिक, आरएस दहिया, सबरजीत सिंह फौजदार, मुनेश नरवाल, एचएस ढिल्लों, टीएस दलाल, आरएस तेवतिया, बलजीत नरवत, जितेंद्र सिंह आदि ने विधायक को शाल ओढ़ाकर वह स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कुसुम महाजन, नीलम शर्मा, जगदीश चौधरी, राम रतन, रमेश चौधरी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।