Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

MODERN DPS में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Greater Faridabad News, 26 दिसम्बर:
मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव सह-प्रतिभाशाली विद्यार्थी अलंकरण समारोह का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में एनएचपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ए.के. सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। विद्यालय के वार्षिक तथ्यावलोकन के अन्तर्गत कक्षा 12वीं के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम, आईआईटी, ट्रिपल आईटी, एनआईटी, एआईआई एमएस, नीट, केवीपीवाई, एनटीएसई एवं खेल जगत के उत्कृष्ट प्रदर्शन की जानकारी दी गई।
समारोह में 1200 से अधिक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शिक्षा एवं खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु टैबलेट, शील्ड, छात्रवृत्ति, स्कॉलर टाई, स्कॉलर ब्लेजर एवं स्कॉलर बैज से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के डॉयरेक्टर राजीव गिरधर उर्फ गोल्डी, संदीप आदि विशेष तौर पर मौजूद थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत वाद्य संगीत, मंगलाचरण, प्रादेशिक लोक नृत्य समागम, समूह गीत एवं फ्रेंच कथाकार मोपासां रचित नाटिका द नैकलेस उल्लेखनीय रहे। नाटिका के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि प्रेम, उदारता एवं सद्भावना से जीवन को सुखी एवं आनंददायक बनाया जा सकता है। अत: जीवन में छोटी खुशियों में प्रसन्न रहने की आदत डालनी चाहिए तभी हम एक बेहतर इंसान बन सकते हैं।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के अथक प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं उनकी सफलता की कामना की। उन्होंने ईमानदारी एवं अखंडता के रास्ते पर चल कर अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा दी। हेड बॉय एवं हेड गर्ल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


Related posts

गाड़ी पर वीवीआईपी नंबर लेना हो 0001 तो देने होंगे पांच लाख रूपये

Metro Plus

कुंदन ग्रीन वैली स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

Metro Plus

द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर अपने क्लब व जिले का परचम लहराया

Metro Plus