Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबाद

Time Equipment: 2020 में नई बुलंदियों व लक्ष्यों को हासिल करने का प्रयास करेंगे कर्मचारी: चिलाना

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 2 जनवरी:
इंडस्ट्रियल एरिया एनआईटी स्थित टाइम इक्विपमेंट टीम ने नववर्ष 2020 धूमधाम से मनाया। इस दौरान सभी कर्मचारियों ने अपने परिवार सहित नए साल का स्वागत करते हुए आनंद और समृद्धि से भर देने के लिए संकल्प लिया।
कंपनी के निदेशक आरके चिलाना ने इस वर्ष वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित करने का संकल्प लिया है। जो कर्मचारियों के करीब आने और उनकी खुशी का जश्न मनाने के लिए साबित होगा।
इस मौके पर आरके चिलाना ने कहा कि नया साल नई बुलंदियों व लक्ष्यों को हासिल करने का साल है और हमें इन चुनौतियों से निपटने हुए हर लक्ष्य को हासिल करना है। इस दौरान श्री चिलाना ने सभी कर्मचारियों से कहा कि वह 2020 में यातायात के सभी नियमों का कड़ाई से पालन करेंगे और सभी कर्मचारियों ने इसको लेकर संकल्प भी लिया।
वहीं निदेशक विशाल परनामी ने शीर्ष पर अपने प्रतिबद्धता स्तर को पूरा करने के लिए सभी कर्मचारियों के साथ संकल्प लिया।
टाटा हिटैची के प्रणव चोपड़ा हेड प्रोडक्ट सपोर्ट और अक्षय चावला ने न्यू ईयर पर पूरी टीम को अपनी शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर आंचल गांधी प्रबंधक मानव संसाधन और प्रशासन ने कहा कि हम हाथ से काम करेंगे और इस साल फिर से सर्वश्रेष्ठ डीलरशिप पुरस्कार प्राप्त करेंगे। जिम्मेदारियों के रूप में यह इस नए साल में सफल और समृद्ध होने की अधिक संभावना लाएगा। सभी कर्मचारियों ने मिलकर प्रतिज्ञा की है कि वे समय से पहले पूरी ईमानदारी से काम करेंगे और कंपनी के वार्षिक लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे।
इस विशेष दिन पर टाईम फैमिली ने केक कटिंग समारोह के साथ आकाश श्रीवास्तव, सतवीर, सुश्री प्रिया, अनिल, राकेश भाटी, हिमांशु अग्रवाल का जन्मदिन भी मनाया। कर्मचारियों ने अपनी खुशी साझा की और एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं देकर सभी का मुंह मीठा करवाया।


Related posts

नगर निगम एनआईटी जोन का बिल्ंिडग इंस्पेक्टर सुमेर सिंह लापरवाही बरतने पर निलम्बित

Metro Plus

अभिभावक एकता मंच ने मांगपत्र को लेकर कृष्णपाल गुर्जर, सीपीएस सीमा त्रिखा व विधायक विपुल गोयल मूलचंद शर्मा से जवाबतलबी की

Metro Plus

फौगाट स्कूल की मेधावी छात्रा शिवानी को जाट समाज ने किया सम्मानित

Metro Plus