Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

Abhirashi Group: जैन बंधुओं ने New Year पर लोगों को 2020 किलो दूध पिलाकर दिया नशे से दूर रहने का संदेश।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 2 जनवरी:
नशाखोरी से दूर रहने के लिए अभिराषी ग्रुप के जैन बंधुओं (अभिषेक जैन व आशीष जैन) ने नववर्ष पर लोगों को जो दूध पिलाने की प्रथा चल रखी है, वह वास्तव में काबिलेतारीफ है। नशे के खिलाफ लोगों को प्रेरणा देने के लिए जैन बंधु की इस मुहिम की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम हैं। इसी क्रम में अभिराषी ग्रुप के इन दोनों जैन बंधुओं ने नववर्ष 2020 का आगाज लोगों को 2020 किलोग्राम दूध पिलाकर किया। बकौल जैन बंधु लोगों को नशामुक्त करने के उद्देश्य से वे सन् 2010 से लोगों को नववर्ष पर दूध पिलाने का काम कर रहे हैं।
अभिषेक जैन व आशीष जैन का मानना है कि ऐसा करके वे कम से कम एक दिन तो लोगों को नशे से दूर रहने करने का प्रयत्न करते हैं। इनका कहना है कि कमेरा वर्ग अपनी आमदनी का एक बड़ा हिस्सा नशा करने में खर्च कर देता है। इसलिए उनकी हाद्र्विक इच्छा है कि लोग नशे से दूर रहे ताकि उनका परिवार और वे स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सके।
गौरतलब रहे कि इनमें से आशीष जैन जहां शहर की प्रमुख औद्योगिक संस्था फरीदाबाद चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव है जबकि अभिषेक जैन एक प्रमुख समाजसेवी हैं। ये दोनों जैन भाई एनआईटी इंडस्ट्रियल एरिये में फैक्ट्री चलाते है जोकि अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर अपना बिजनेस करते हैं।


Related posts

Savitri Polytechnic में राखी पर्व को लेकर किया गया मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

Metro Plus

पहले नोटबंदी, फिर GST, अब FDI, छोटे व्यापारियों की मरने जैसी नौबत: केजरीवाल

Metro Plus

वाईएमसीए विश्वविद्यालय में योग मेडिटेशन एवं एरोबिक्स क्लब का उद्घाटन

Metro Plus