Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

मिशन जागृति ने समाज में फैली यौन उत्पीडऩ की घटनाओं पर रोकथाम के लिए मुहिम चलाई।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 10 जनवरी:
शहर की सामाजिक संस्था मिशन जागृति के संस्थापक प्रवेश मलिक के आह्वान पर बिटिया संवेदना के लिए एक मुहिम नाम से एक अभियान आरंभ किया गया। इस मुहिम का उद्वेश्य समाज में फैली यौन उत्पीडऩ की घटनाओं पर रोकथाम लगाना है। इस उद्वेश्य को प्राप्त करने के लिए एक घोषणा पत्र का निर्माण भी किया गया। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस अभियान से जोड़कर लोगों में इस बात का प्रसार किया जाए कि समाज की हर आयु वर्ग की बिटिया न केवल एक पिता के लिए जिम्मेदारी है बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है। इसी के लिए मिशन जागृति ने एक लाख लोगों को संवेदनशील बनाने के लिए उनसे बात करके इस मुद्दे पर साथ देने के लिए एक किताब का विमोचन बडख़ल विधानसभा की विधायक सीमा त्रिखा के हाथों करवाया।
इस अवसर पर अधिवक्ता राजेश खटाना, सतीश फागना, डॉ० एमपी सिंह, अवधेश ओझा के साथ पूरी टीम मिशन जागृति नए-नए साल 2020 में एक लाख लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा।
इस अवसर पर सीमा त्रिखा ने कहा समाज के अंदर वीडियो के अंदर जो डर बैठ गया है उसको मिशन जागृति की टीम अपने इस बिटिया प्रोजेक्ट के माध्यम से दूर करने का बहुत बढिय़ा काम कर रही है। फरीदाबाद शहर के प्रत्येक नागरिक को संस्थानों को संगठनों को मिशन जागृति के इस बिटिया प्रोजेक्ट में साथ देना चाहिए ताकि समाज के अंदर एक सकारात्मकता का माहौल बने और डर का माहौल बिल्कुल खत्म हो। देश में बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ सामाजिक संस्था मिशन जागृति ने ओपन एयर थिएटर में बिटिया बढिय़ा संवेदना के लिए एक मुहिम प्रोग्राम किया।
बिटिया प्रोजेक्ट के डॉयरेक्टर विपिन शर्मा ने कहा जब तक लोग जागेंगे नहीं तब तक ऐसे दुष्कर्म को रोकना बहुत मुश्किल है। ऐसे दुष्कर्मो को रोकने के लिए बेटियों के अंदर डर से मुक्ति के लिए लोगों की संवेदना को जगाना पड़ेगा।
बिटिया प्रोजेक्ट के संयोजक डॉ० हेमंत अत्रि ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा हमारी प्रथम जिम्मेदारी है, सरकार को कुछ कठिन नियम बनाने होंगे ऐसे दुष्कर्मो रोकने के लिए कुछ कड़े नियम बनाने पड़ेंगे।
मिशन जागृति के स्वयंसेवक फरीदाबाद शहर के अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोगों से घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर लेकर उस बात की पुष्टि की कि वे सभी लोग न तो स्वयं इस प्रकार का कोई कार्य करेंगे जिससे किसी नारी के सम्मान को कोई ठेस पहुंचे। न ही वे किसी ऐसी घटना के प्रति असंवेदनशील होंगे जिसमें किसी महिला के सुरक्षा के अधिकार का हनन हो।
इस मौके पर संस्था के संस्थापक प्रवेश मलिक ने कहा पिछले 12 सालों से सामाजिक कार्यक्रम कर रही है।
इस मौके पर मिशन जागृति की पूरी टीम सुनीता, संगीता, चांदनी, सुश्मिता, मोहिनी, सोनल, विकास कश्यप, विकास चौधरी, गुरनाम अभिषेक, महेश आरिया, दिनेश, उमेश कुंडू, सुमित रावत, संगीता रावत, भारद्वाज, परवीन शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। शहर की लगभग सभी समाजिक संस्था इस मौके पर मौजूद रही।


Related posts

आजादी के प्रतीक तीन रंगों के गुब्बारों को हवा में छोड़ मुख्यमंत्री ने किया 31वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले का उद्वघाटन

Metro Plus

कैंसर जागरूकता के लिए रोटरी क्लब ने लगाया मैमोग्राफी कैम्प, 29 महिला पुलिसकर्मियों की हुई मैमोग्राफी व स्क्रीनिंग

Metro Plus

MCF में कल का धरना स्थगित, कर्मचारियों की मांगे माने जाने पर फैडरेशन ने जताया निगमायुक्त और AMC का आभार!

Metro Plus