Metro Plus News
फरीदाबाद

भारत विकास परिषद् संस्कार ने लोहड़ी का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 14 जनवरी:
भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा द्वारा राजस्थान भवन सैक्टर-10 में लोहड़ी का त्यौहार बहुत ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में संस्कार शाखा के श्रेष्ठ सलाहकार अमर बंसल, सुरेन्द्र जग्गा, महेन्द्र सर्राफ , मनमोहन कोचर, संजीव शर्मा, अनिल गर्ग, शाखा अध्यक्ष सुनील गर्ग, शाखा सचिव अजय मल्होत्रा, शाखा कोषाध्यक्ष अनुप गुप्ता, महिला संयोजिका श्रीमती रमा सरना एवं कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती विनीता गुप्ता द्वारा दीप व लोहड़ी प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में अमर खान द्वारा निर्देशित शंकर पार्वती नृत्य ने पूरे सभागार को बांधे रखा जोकि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के ऊपर बहुत ही बढिय़ा कार्यक्रम था। वहीं बच्चों के लिए क्विज एवं तंबोला गेम का भी आयोजन किया गया।
शाखा सचिव अजय मल्होत्रा, अनुप गुप्ता, निलेश मंगल, अनुभव महेश्वरी, संदीप मित्तल, राजेंद्र गर्ग, एवं नुपूर बंसल, ज्योति गर्ग, सोनिया मल्होत्रा, शालनी गुप्ता, नीरज जग्गा, मन्जू सर्राफ, मीनाक्षी गुप्ता, शालू शर्मा, वंदना दुआ, सीमा मंगला, रश्मि जैन, संगीता टिबडेवाल एवं महिला संयोजिका रमा सरना द्वारा सभी बच्चों को गिफ्ट दिए गए और गेम में सभी विजेताओं मेंबरों को भी गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा लोहड़ी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम समाप्ति के समय जहां पंजाबी गाने ने पूरे सभागार को झूमने के लिए मजबूर कर दिया वहीं शाखा द्वारा सभी सदस्यों को लोहड़ी के उपहार देकर लोहड़ी व मकर सक्रांति की शुभकामनाएं दी गई।


Related posts

डाक टिकट पर से इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की तस्वीर हटाने के विरोध में युवा कांग्रेसी कार्यकत्ताओं ने बीके चौक पर पुतला फूंका

Metro Plus

पुलिस संगठन हरियाणा ने लिया फैसला, इंक्रीमैंट को लेकर सुप्रीमकोर्ट में डालेंगे अपील

Metro Plus

दानवीरों के लिए दया-धर्म ही सर्वोपरि है: सीमा त्रिखा

Metro Plus