नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 23 मई: सिटी प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष एवं पत्रकार प्रीतपाल सिंह माटा की माता जी अमृत कौर का निधन गत् 21 मई को अपने निवास स्थान 5एफ/42 एनआईटी फरीदाबाद में हो गया था। उनकी याद में अंतिम अरदास/भोग सोमवार 25 मई को एनएच-5 मेन मार्किट स्थित गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा में दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक रखा गया है।
मैट्रो प्लस परिवार दु:ख की इस घड़ी में पत्रकार प्रीतपाल सिंह माटा और माटा परिवार के साथ खड़े रहते हुए प्रार्थना करता है कि प्रीतपाल सिंह माटा की माता जी अमृत कौर को वैकुण्ड प्रदान हो और भगवान माटा परिवार को दु:ख सहने की शक्ति दे।