Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 17 जनवरी: डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक के समाज सेवा करते हुए पूरे एक वर्ष हो गए है। जिसके चलते डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक ने अपनी प्रथम वर्षगांठ पर शहर की गणमान्य हस्तियों को सम्मानित कर एनआईटी नीलम-बाटा रोड़ स्थित ब्रांच पर केक काट कर किया।
इस अवसर पर विकास कुमार सेक्रेटरी रेडक्रॉस फरीदाबाद, पलवल, बिजेंद्र सौरात सहायक सेक्रेटरी रेडक्रॉस फरीदाबाद, जगदीश सहदेव, प्रेसिडेंट सीड फाउंडेशन एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल, बीबी कथूरिया, पूर्व सेक्रेटरी रेडक्रॉस, मनोज, कपिल,केएस ढाका, पूर्व एक्साइज आयुक्त रोहतक व चेयरमैन लॉयन्स क्लब गुरूग्राम सिटी, योगेश सहल, ब्लड मोटिवेटर, समाजसेवी आशीष मंगला, समाजसेवी हनीश भाटिया, राकेश भाटिया, प्रधान बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन, संजीव ग्रोवर, सोनू चेची ब्लड मोटीवेटर, स्वास्थ्य विभाग से ओमप्रकाश भाटिया, अनिल चंडोक कोषाध्यक्ष डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक एवं समाजसेवी जागृति महिला संस्थान निशा चंडोक, प्राची चंडोक, सुमित विज सेक्रेटरी जागृति महिला संस्थान को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्वाति चंडोक गोयल डॉयरेक्टर डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक, दर्शितम गोयल प्रेसिडेंट डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक, डॉ० मुकेश प्रसाद मेडिकल डॉयरेक्टर डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक, जतिन शर्मा रेडक्रॉस सोसायटी व सम्पूर्ण डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक परिवार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन्न पर स्वाति चंडोक गोयल डॉयरेक्टर डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक और दर्शितम गोयल प्रेसिडेंट डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक ने सभी आए हुए गणमान्य अतिथियों का आभार प्रकट किया और भविष्य में सहयोग की अपील की। डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक के विनिर्देशों के बारे में स्वाति चंडोक गोयल ने बताया कि डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक 100 प्रतिशत स्वैच्छिक रक्त बैंक है और कोई प्रतिस्थापन नहीं है। डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक ने बीते वर्ष की कुल अवधि में 9742 यूनिट रक्त एकत्र किया। थैलेसीमिया रोगियों, बीपीएल कार्ड धारकों को नि:शुल्क रक्त प्रदान किया जाता है। डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स एफेरेसिस मशीन के लिए उच्च अंत सुविधा उपलब्ध है। रक्त के पारगमन के लिए उच्च और एलिसा तकनीक और जेल कार्ड तकनीक द्वारा परीक्षण किया जाता है।