Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

जनहित सेवा संस्था द्वारा मोतियाबिंद के 14 मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन होगा

Metro Plus से Jaspreet Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 18 जनवरी:
जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के सौजन्य से गांव जवां में देवी राम पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आई केयर आई हॉस्पिटल नोएडा के सहयोग से नि:शुल्क विशाल नेत्र जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि इंदु बाला महिला थाना प्रभारी बल्लभगढ़ ने अपने कर कमलों से रिबन काटकर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। संस्था की टीम की प्रशंसा करते हुए हौसला अफजाई की। संस्था की टीम ने मुख्य अतिथि का पौधा भेंट कर स्वागत किया।
इस मौके पर संत सिंह हुड्डा ने बताया कि संस्था समय-समय पर आपसी सहयोग से इस तरह के शिविरों का आयोजन करती रहती है। शिविर के मुख्य संयोजक समाजसेवी विष्णु मलिक ने सभी का अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया। मलिक ने बताया कि शिविर में 410 लोगों की नि:शुल्क जांच की गई व 222 लोगों को मुफ्त चश्में वितरित किए गए एवं 14 मरीज मोतियाबिंद के चयनित किए गए। नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए हॉस्पिटल ले गए। शिविर में सभी मरीजों को नि:शुल्क दवाईयां वितरित की गई।
इस शिविर में मुख्य रूप से जनहित सेवा संस्था के अध्यक्ष संत सिंह हुड्डा, मुख्य सचिव देवी चरण, शिविर के मुख्य संयोजक समाजसेवी विष्णु मलिक, वीरेंद्र गॉड, गोपाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० प्रवेश लांबा मास्टर देवेंद्र मलिक, सुभाष, विनय चौधरी, विपिन हुड्डा, सुरेंद्र तेवतिया आदि मुख्यरूप से उपस्थित थे।
इस मौके पर आई केयर अस्पताल की पूरी टीम व स्कूल के समस्त अध्यापक गण एवं गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।


Related posts

दिव्यांगों के लिए समय-समय पर बेहतर सुविधाएं देना ही हमारा उद्वेश्य: जितेंद्र यादव

Metro Plus

FMS में धूमधाम से मनाया गया हैंड वॉशिंग डे

Metro Plus

युवा वर्ग को बैंकों से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगा BYST: मल्होत्रा

Metro Plus