Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

कुंदन ग्रीन वैली स्कूल की फेंसिंग टीम करेगी फरीदाबाद का नेतृत्व

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 4 फरवरी
: कुंदन ग्रीन वैली स्कूल हमेशा की तरह इस बार भी 65वीं नेशनल स्कूल गेम्स में फरीदाबाद का नेतृत्व करने जा रहा है। इस गेम्स में 5 से लेकर 12 फरवरी तक जींद मे 65वीं राष्ट्रीय गेम्स का प्रतिनिधि कौशल कैंप का आयोजन होगा जिसमें कि कुंदन ग्रीन वैली स्कूल से चयनित छात्र अनंत राघव, भावना शर्मा एवं हिमांशी नेगी को कैंप मे ट्रेनिंग दी जाएगी।
गत् वर्षो के भांति इस वर्ष भी कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के खिलाड़ी अपने और अपने प्रदेश का नाम गुजरात के नदिअद मे 15 से लेकर 19 फरवरी तक 65वीं नेशनल स्कूल गेम्स मे नाम उज्जवल करना जा रहे है। इस बात से पूरे स्कूल मे हर्ष एवं उल्लास का माहौल है और टीम को रवाना करने से पूर्व विद्यालय के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा एवं निर्देशिका श्रीमति कमल अरोड़ा ने बच्चों का तिलक कर एवं मिठाई खिलाकर उन्हें रवाना किया।
कुंदन ग्रीन वैली स्कूल की खिलाड़ी हिमांशी नेगी, भावना शर्मा एवं अनंत राघव के रवाना होने से पूर्व विद्यालय के भारत भूषण शर्मा ने कहा कि वे आशा करता हैं कि हमारे विद्यालय कि छात्र-छात्राएं हमेशा की तरह इस प्रतियोगिता मे अपने विद्यालय, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करेंगे और हर बार कि तरह नेशनल टीम कि ट्रॉफी भी कुंदन ग्रीन वैली स्कूल कि तरफ से ही होगा जोकि देश के अंदर कुंदन ग्रीन वैली स्कूल बल्लबगढ़ का नेतृत्व करेंगी।
ज्ञातव्य है कि पिछले 3 साल से नेशनल फेंसिंग कैंप का आयोजन कुंदन ग्रीन वैली स्कूल में हो रहा है ।


Related posts

फ़रीदाबाद में लगा साप्ताहिक लॉकडाउन, 3 क्षेत्र माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित।

Metro Plus

Haryana Chief Minister Mr. Manohar Lal launching the CM Web Portal and CM Window (CM Grievances Redressal System) on the occasion of Good Governance Day

Metro Plus

देखिए, चुनाव आयोग ने किन चुने हुए पंच-सरंपचों को सस्पेंड कर बर्खास्त करने के आदेश जारी किए!

Metro Plus