मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 6 फरवरी: राजीव कॉलोनी स्थित फौगाट पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्रों ने 12वीं कक्षा के छात्रों को फेयरवैल पार्टी दी। इसमें 12वीं की छात्रा प्रिया को मिस फेयरवैल चुना गया। गुरुग्राम के आपणो घर रिसोर्ट में हुई पार्टी में प्रिया को ओवरऑल मिस फेयरवैल का सम्मान दिया गया।
सुबह स्कूल परिसर में स्थित शुभसमय वैदिक यज्ञशाला में सभी बच्चों ने यज्ञ में भागीदारी कर ईशवंदना कर उज्जवल भविष्य के लिए कामना की। जिसके बाद सभी छात्र और स्कूल निदेशक, प्रिंसिपल व शिक्षक गुरुग्राम के आपणो घर की ओर रवाना हुए। आपणो घर में चल उड़ जा रे पंछी, चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना, बिछड़ के आज यूं रो दिए हैं नैना आदि गीतों पर प्रस्तुति देकर सभी को भाव-विभोर कर दिया। मौके पर मौजूद गुरुजनों ने छात्रों के साथ अपने अनुभवों के बारे में चर्चा की और उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर स्कूल निदेशक सतीश कुमार फौगाट ने कहा कि आगे वही बढ़ते हैं जो मंजिल का लक्ष्य बनाते हैं। मंजिल को वही प्राप्त करते हैं जो मंजिल की ओर चलना शुरू करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आप लोगों ने आज तक फौगाट स्कूल का नाम रोशन किया है। आगे भी आप लोगों के नाम से स्कूल का नाम जाना जाए, ऐसा आप सभी काम करें।
इस अवसर पर प्रिया को ओवरऑल मिस फेयरवैल चुना गया। उनकी अकादमिक व अन्य सभी स्तरों पर गुणों के आधार पर यह निर्णय लिया गया। इसके अलावा तीन छात्राओं दीपा, वर्षा, गिन्नी त्यागी व तीन छात्रों सरफराज, सागर व योगेश को मिस एवं मिस्टर फेयरवेल चुना गया। 12वीं कक्षा के इन छात्रों ने नर्सरी से 12वीं तक फौगाट स्कूल में ही शिक्षा प्राप्त की है।
इस अवसर पर प्रिंसिपल निकेता सिंह, गुरुजन दीपचंद डागर, महेंद्र पाल सिंह, विवेक, कुणाल, हृदयेश भारद्वाज, रीना चौधरी, ऊषा सिंह, संतोष मिश्रा, सोनू हुड्डा, राखी गुप्ता, अंजलि रावत, गोविन्द सिंह, मौ फैयाज खान, मौ बुरहान खान, अंजलि चौधरी आदि मौजूद थे।