Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराजनीति

मल्होत्रा ने कहा, प्रत्येक कर्मचारी की गुणवत्ता के प्रति भागीदारी आवश्यक है।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 8 फरवरी:
क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम को अपनाना वास्तव में संस्थान के सर्वागीण विकास के लिए जरूरी कदम है। क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम वास्तव में केवल गुणवत्ता को ही सुनिश्चित नहीं करता बल्कि विश्वास का एक ऐसा वातावरण बनाता है जो संस्थान के भीतर व बाहर संस्थान को सुदृढ़ता प्रदान करता है। उक्त विचार व्यक्त करते हुए प्रमुख उद्योग प्रबंधक व टैप डीसी के चेयरमैन जेपी मल्होत्रा ने इंटरनल ऑडिटर ट्रेनिंग ऑन क्वालिटी मैनेजमेंट आईएसओ 9001: 2015 पर आयोजित पूर्ण दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम का उद्वघाटन करते हुए कहा कि गुणवत्ता जीवन व उद्योग से जुड़े सभी पहलुओं के लिए आवश्यक है।
जापानी मैन्यूफैक्चरिंग सिस्टम व काईजन सिस्टम के संबंध में श्री मल्होत्रा ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी की गुणवत्ता के प्रति भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी को एक मालिक व स्टेक फोल्डर की तरह कार्य करना चाहिए।
श्री मल्होत्रा ने सुबह सुझाव व शाम इनाम सजेशन इन द मॉर्निंग रिवाड इन इवनिंग के सिद्धांत का उल्लेख करते हुए कहा कि गुणवत्ता प्रणाली से उत्पाद में सुधार, सिस्टम में पारदर्शिता और प्रणाली में सुदृढ़ता आती है। उन्होंने प्रतिभागियों को सेवन एम सिस्टम व पोका याको सिस्टम के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि गलती व त्रुटियों से सबक लेना चाहिए।
श्री मल्होत्रा ने कहा कि हम क्या करते हैं और रिकॉर्ड को कैसे अमल में लाते हैं यह आईएसओ 9001 सिस्टम से ज्ञात होता है। उन्होंने कहा कि इंटरनल ऑडिटर ट्रेनिंग निरंतर सुधार की प्रक्रिया को बढ़ाता है। श्री मल्होत्रा ने जापानी गुरू प्रोफेसर कोरा इशिकावा का उल्लेख करते हुए कहा कि लागत में कमी और बिक्री में बढ़ोतरी सफलता की और हमें बढ़ाता है।
ट्रेनिंग कार्यक्रम में दीपक मोहन जोकि सिक्स सिग्मा के ब्लैक बेल्ट हैं, ने प्रतिभागियों को गुणवत्ता संबंधी टिप्स दिए। इंटरनल ऑडिट आईएसओ डॉक्यूमेंट और मानक प्रणाली के संबंध में जानकारी देते हुए दीपक मोहन ने कहा कि गुणवत्ता के लिए शीर्ष प्रबंधन, संस्थान नेतृत्व सहित सभी वर्गों की भागीदारी जरूरी है।
कार्यक्रम में साईं सिक्योरिटी, सीमेन, शिवा हार्डवेल, इंपीरियल इलेक्ट्रिक,पोलर ऑटो, इंम्पैक्स हाईटेक, एग्रोमेक इंजीनियरिंग, सूर्यशक्ति वेसल, सुगु फैब्रिक्स, भारतीय वालवस, जैनर एक्वामैट एमके पेट्रो सहित विभिन्न संस्थानों के प्रतिभागी शामिल हुए कार्यक्रम में दीपक मोहन ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।


Related posts

कैसल ऑफ आर्ट थिएटर में किया गया काव्य समारोह का आयोजन

Metro Plus

जीएसटी लागू करने में देश का पहला राज्य बन सकता है हरियाणा

Metro Plus

बाबा दीप सिंह जी शहीद चैरिटेबल सोसाईटी अस्पताल में एक्युप्रेशर मसाज थैरेपी सेंटर का शुभारंभ

Metro Plus