Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 14 फरवरी: कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के एक होनहार छात्र ने हाल ही में यमुनानगर में आयोजित जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड पदक हासिल कर पूरे जिले एवं विद्यालय का नाम रोशन किया था। यह प्रतिस्पर्धा 7 से 9 फरवरी को आयोजित हुई थी जिसमें 20 जिलों ने भाग लियो था।
गौरतलब रहे कि स्कूल के छात्र पवन यादव ने इससे पहले भी अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मैडल प्राप्त किया हुआ है। पवन यादव कराटे में इतने प्रतिभावान है कि वह लगभग 12 गोल्ड पदक, 18 सिल्वर पदक एवं 30 ब्रॉज पदक जिला, राज्य एवं अन्तर्राज्य स्तर पर जीत कर ला चुका है।
ज्ञात रहे कि पवन को इस उपलब्धि पर एसडीएम ने 26 जनवरी को सम्मानित कर उसका हौसला बढ़ा ऐसे ही आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया थो।
इस मौके पर स्कूल के निदेशक भारत भूषण ने बताया कि कुंदन ग्रीन वैली स्कूल का यह होनहार खिलाड़ी 11वीं कक्षा का छात्र है। टूर्नामेंट से लौटे पवन यादव को विद्यालय में मुंह मीठा करा कर सम्मानित किया गया।
उसकी उपलब्धि पर स्कूल के चेयरमैन भारत शर्मा ने पवन और उसके माता-पिता को बधाई देते हुए जहां उसके उज्जवल भविष्य की कामना की, वहीं स्कूल की निर्देशिका श्रीमति कमल अरोड़ा ने उसको ऐसी ही निरंतर बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया।
इस उपलब्धि पर स्कूल में जश्न का माहौल था और सभी ने इसमें शामिल होकर पवन की जीत को दोगुना किया।