Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

KUNDAN स्कूल की शिखा और शिवा Indian Nation Squad में हुए चयनित

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 25 फरवरी:
कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के शिखा नरवाल और शिवा नरवाल किसी परिचय के मोहताज नहीं है यह दोनों शूटिंग खेल में एक जाना-पहचाना नाम है जोकि इन्होंने राज्य, अन्तराज्य जिले, स्कूली गेम्स एवं बहुत से खेलो में पदक जीतकर बनाया है।
गौरतलब रहे कि शिखा और शिवा नरवाल दोनों ही कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के छात्र है। जिन्होंने Indian Nation Squad में चयनित होकर इस करवां को आगे बढ़ाया है।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि शिखा और शिवा दोनों ही प्रतिभा के धनी है और शूटिंग खेल में इनका अचूक निशाना इनको कामयाबी की और अग्रसर कर रहा है इनकी उपलब्धि पर गर्व के साथ-साथ एक निश्चिंता का भाव रहता है कि हमारे देश का भविष्य सुयोग्य हाथो में है। उन्होंने बताया कि उन्हें विश्वास है कि इस प्रतियोगिता में चयनित होने के साथ वह इसमें विजय भी प्राप्त करेंगे ऐसा उनका विश्वास और कामना है। इसी के साथ स्कूल की डॉयरेक्टर ने शिखा और शिवा का मुंह मीठा करा कर उनका स्वागत किया और उन्हें बधाई दी और कहा कि बच्चों कि इस उपलब्धि से पूरे स्कूल में हर्ष का माहौल है।


Related posts

कोविड में माता-पिता को खोने वाले बच्चे स्वास्थ्य बीमा कवर का लाभ कैसे उठाएं? देखें!

Metro Plus

बीके हाई स्कूल में धूमधाम से मनाया गया फाऊंडेशन-डे तथा स्वतंत्रता दिवस

Metro Plus

नेत्रहीनों के मसीहा लुईब ब्रेल डे की 209वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई

Metro Plus