Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

DAV Centenary कॉलेज में कोरोना वायरस से बचाव के लिए हवन का आयोजन किया गया

Metro Plus से Jaspreet Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 6 मार्च:
एनएच-3 स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद में कोरोना वायरस से बचाव के लिए हवन का आयोजन किया गया। डीएवी कॉलेज में नियमित रूप से हवन का आयोजन किया जाता है जिसमें प्रतिदिन कॉलेज की एक कक्षा के छात्र व अध्यापक भाग लेते हैं। इसी श्रंखला में एक कॉलेज के स्टाफ के जन्मदिन व शादी की सालगिरह के अवसर पर विशेष हवन का आयोजन किया जाता है। आज की समस्या कोरोना वायरस से बचाव हेतु भी विशेष हवन का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ० सतीश आहूजा का मानना है कि हिंदू संस्कृति व देशी इलाज द्वारा किसी भी समस्या का समाधान किया जा सकता है उन्होंने कहा कि हिंदू संस्कृति का मूल हवन है जिसके द्वारा हम ईश्वर का ध्यान व धन्यवाद करने के साथ वातावरण को शुद्ध करके किसी भी वायरस से बचाव किया जा सकता है। डॉ० सुनिति आहूजा ने कहा कि जहां आज दुनिया कोरोना वायरस से भयभीत है हम अपने वैदिक तरीकों को अपनाकर बचाव कर सकते हैं।
इस अवसर पर डॉ० नरेंद्र, डॉ० डीपी वैद्द, प्रिया, ललिता ढींगरा, डॉ० अंकुर अग्रवाल, शिवानी हंस, रूपल, भानु, रश्मि, रंजू, चित्रा, महेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।


Related posts

फरीदाबाद मॉडल स्कूल की टीम रही इंटर स्कूल प्रश्नोत्तरी में प्रथम

Metro Plus

बीके हाई स्कूल ने बड़े उत्साह से मनाया अर्थ-डे

Metro Plus

सुमित गौड़ सहित वरिष्ठ कांग्रेसियों ने ध्जवारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया।

Metro Plus