Metro Plus News
राजनीतिहरियाणा

सरकार के ब्रांड अम्बेसडर रहे Bollywood Star धर्मेंद्र को सरकार का झटका, जानिए कैसे?

मैट्रो Plus से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
करनाल, 6 मार्च:
हरियाणा सरकार के ब्रांड एम्बेसडर रहे
जाने-माने फ़िल्म स्टार धर्मेंद्र को झटका देते हुए सरकार ने उनके हाल ही में खुले हीमैन ढाबा को सील कर दिया है। साथ ही वहां किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक भी लगा दी गई है। ध्यान रहे कि अभी 14 फरवरी को ही खुद Film Star धर्मेंद्र ने रिबन काटकर इस ढाबे का उद्घाटन किया था। जिसे कि नगर निगम करनाल ने सील कर दिया है। नगर निगम ने पुलिस बल को साथ अपनी इस सीलिंग की कार्रवाई को अंजाम दिया।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार, 6 मार्च को इस हीमैन ढाबे के बाहर नगर निगम की टीम, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे गए थे। एकाएक प्रशासनिक अमले को वहां पहुंचा देखकर स्टाफ और ग्राहक घबरा गए। सरकारी अमले ने सभी को बाहर जाने के लिए कह दिया जो भी ढाबे के अंदर था। हालांकि इस बीच स्टाफ से प्रशासन की बातचीत हुई लेकिन प्रशासन ने उनकी एक न सुनी और सभी को बाहर कर कुछ ही देर में ढाबे को खाली करवा दिया।
टीम के साथ आए ड्यूटी मजिस्ट्रेट करनाल तहसीलदार राजबख्श का कहना था कि इस ढाबे में अनाधिकृत निर्माण कार्य किया गया है। इसके लिए पहले भी ढाबा मैनेजमेंट को नोटिस भेजा गया था, लेकिन उन्होंने उसका कोई जवाब नहीं दिया था। तहसीलदार ने बताया कि इस मामले में जमीन मालिक की ओर से शिकायत दी गई थी।
वहीं जमीन मालिक ने बताया कि ढाबे के लिए लीज पर जमीन दी गई थी। लेकिन ढाबे में अनाधिकृत निर्माण किया जा रहा था। मना करने के बावजूद निर्माण कार्य नहीं रोका गया। इसके बाद पुलिस प्रशासन को शिकायत दी गई। बता दें कि ढाबे के तीन गेट हैं और तीनों को सील कर दिया गया है।


Related posts

आफताब अहमद ने हरियाणा के निर्माण को लेकर उसके स्वर्णिम विकास में इंदिरा गांधी की भूमिका बताई

Metro Plus

Haryana Sports and Youth Affairs Minister, Mr. Anil Vij in a meeting with the Patron-in-Chief of CLTA Mr. Rajan Kashayp at CLTA, Chandigarh.

Metro Plus

दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने जादू का खेल, कठपुतली का नाच आदि कार्यक्रम कर मनाया बाल दिवस

Metro Plus