सरकार की मेक इन इंडिया रणनीति को सच करने के लिए एसोचैम ने फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के साथ चार्टर साइन किया
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 25 जून: भारत का सर्वोच्च नॉलेज चैंबर एसोचैम (एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया) फरीदाबाद को आगामी स्मार्ट शहरों की सूची में शामिल किए जाने के सरकार के निर्णय का स्वागत करता है और मानता है कि यह शहर हरियाणा के निर्माण पुनर्जागरण की अगुआई कर सकता है। फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एफआईए) की 62वीं वार्षिक आम बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए एसोचैम के अध्यक्ष और यश बैंक के प्रबंध निदेशक राणा कपूर ने कहा ‘बदलाव की हवा फरीदाबाद में प्रत्यक्ष नजर आ रही है। दिल्ली व एनसीआर में बेहतर कनेक्टिविटी के दम पर यह स्मार्ट सिटी के रूप में मार्गदर्शक के रूप में आगे बढ़ेगा। अपने भौगोलिक व राजनीतिक लोकशन की वजह से यह स्मार्ट सिटी के तौर पर, हरियाणा के निर्माण पुनर्जागरण की अगुआई करने के लिए बेहद उपयुक्त है। फरीदाबाद द्वारा एमएसएमई के साथ बड़ी विनिर्माण इकाइयों के संयोजन की पेशकश की जाती है जो सरकार के विकास के एजेंडे के अहम घटक हैं। मुझे विश्वास है कि केंद्र व राज्य के प्रोत्साहन की मदद से फरीदाबाद में मौजूद उद्यमी संभावनाएं सामने आएंगी और यह वास्तव में भविष्य का शहर बनेगा।Ó इस अवसर पर उद्योग जगत के भीष्म पितामह कहे जाने वाले लखानी अरमान ग्रुप के चेयरमैन केसी लखानी, एफआईए के अध्यक्ष नवदीप चावला, पूर्व अध्यक्ष एवं स्टील वैज्ञानिक डा०एसके गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव खेमका, बीआर भाटिया, सतीश गोंसाई, आशीष जैन, नरेंद्र गुप्ता, सतीश भाटिया, संजय गुलाटी, ऋषि अग्रवाल, नरेश वर्मा, रवि सचदेवा, रमणीक प्रभाकर, एसके जैन, एचआर गुप्ता, शम्मी कपूर, टीएम ललानी, विजय जिन्दल, अभय कपूर, गुरनाम जुनेजा, नवनीत गुम्बर, जगत मदान,
राणा कपूर ने कहा कि एसोचैम ने इंड्स्ट्री में साथ काम करने के लिए एफआईए के साथ एक चार्टर (संलग्न) भी साइन किया है, इसके अंतर्गत थिंक टैंक व अन्य प्रमुख स्टेकहोल्डर्स ‘मेक इन इंडियाÓ के विजन को यथार्थ बनाएंगे और संवर्धित निवेश, व्यापार सुविधा, व्यापार प्रतिनिधिमंडलों के माध्यम से भारत में एमएसएमई के विकास को उत्प्रेरित करेंगे।
अपने पहले वर्ष में किए गए सुधारों के लिए सरकार की सराहना करते हुए श्री कपूर ने कहा कि पिछले एक साल के दौरान सरकार ने अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए केवल उच्च प्रभाव वाले बेहतरीन कदम ही नहीं उठाएं है बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संजोये गए मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया व डिजिटल इंडिया जैसे अनूठे कार्यक्रमों से दूरगामी विकास की नींव भी रखी गई है। सरकार ने इस एक वर्ष के दौरान वैश्विक आर्थिक क्षेत्र में भारत की स्थिति को बेहतर बनाते हुए ब्रांड इंडिया की स्थापना की है।
इस अवसर पर एफआईए के अध्यक्ष नवदीप चावला ने राणा कपूर का स्वागत करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में एसोचैम ने उन्मुख नीतियों व पॉलिसी एडवोकेसी को बनाने के साथ-साथ सरकार के साथ सत्त् तौर पर जुड़कर भारत में संतुलित आर्थिक, औद्योगिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देने के लिए के लिए नीति व विधायी ढांचे को प्रभावित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके मौजूदा 104 परिषद् में सैक्टर-68 परिषद, 10 क्षेत्रीय विकास परिषद, 14 व्यापार संवर्धन परिषद (बीपीसी) और 14 अंतरराष्ट्रीय चैप्टर्स शामिल हैं। श्री चावला ने कहा कि एफआईए हमेशा फरीदाबाद के सभी उद्योगों को संरक्षण देकर इस जिले का आशातीत औद्योगिक विकास करने के लिए वचनबद्ध होकर कार्य करता है।
एफआईए के पूर्व प्रधान डॉ. एसके गोयल ने श्री राणा कपूर का आभार प्रकट करते हुए अपने विचार रखे।
बैठक को एफआईए के संरक्षक एवं जाने-माने उद्योगपति केसी लखानी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में लागू की जा रही सभी प्रकार की अनूठी योजनाओं के साथ-साथ लागू की गई अभूतपूर्व औद्योगिक नीतियों एवं योजनाओं के फलस्वरूप देश का उज्जवल औद्योगिक भविष्य स्पष्ट दिखाई देता है।
बैठक में जिले के अनेक उद्योगपतियों को अनूठी प्रगति करने व उत्कृष्ट कार्यों को करने के लिए एफआईए की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट करके श्री राणा कपूर ने सम्मानित किया।
एफआईए के उक्त सभी पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि राणा कपूर को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया।