Metro Plus News
उद्योग जगतएजुकेशनगुड़गांवफरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

मुख्य सचिव ने Lock Down को लेकर DC-कमिश्रर को क्या कहा, जानिए।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
चंडीगढ़/फरीदाबाद, 23 मार्च:
प्रदेश की मुख्य सचिव हरियाणा केशनी आनंद अरोड़ा ने लॉकडाउन हुए 7 जिलों के उपायुक्तों व पुलिस आयुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए जिलों में लॉकडाउन किया गया है जिसके लिए हर जरूरी एहतियात बरती जाए।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी उपायुक्त को अपने जिले में लॉक डाउन पूरी तरह से लागू करना सुनिश्चित करें। सभी उपायुक्त जिले में एक शिकायत समीक्षा व्हाट्सअप ग्रुप बना ले जिसमें अधिकारियों के साथ साथ आरडब्ल्यूए को भी शामिल करें जिससे कि उस ग्रुप पर जो भी शिकायत आती हैं तो संबंधित अधिकारी उस शिकायत का तुरंत समाधान करें। उन्होंने कहा कि लेबर चौक पर लेबर ज्यादा संख्या में खड़ी नही होनी चाहिए। उन्होंने सभी उपायुक्तों को जिले में कण्ट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त केके राव ने मुख्य सचिव को बताया कि जिले में पूर्णतया शांति का माहौल है। पुलिस ने जिले के बोर्डरों पर नाके लगा रखे हैं, जरूरतमंद व्यक्तियों को ही बाहर निकलने कि अनुमति दी जा रही है।
वहीं उपायुक्त यशपाल ने मुख्य सचिव को आश्वासन दिया कि जिले में सब सामान्य चल रहा है। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान जिले में मॉल, ढाबे, फैक्ट्री, होटल, कैफे आदि को बंद करा दिया गया है तथा लोगों के जरूरत की दुकानों को जिसमें दवाइयां, दूध, किरयाना स्टोर, सब्जी मण्डी को खोला गया है। ताकि लोगों को दिनचर्या की चीजेंं लेने में किसी भी प्रकार कि समस्या न हो। उपायुक्त ने आम जनता से आहन किया कि वह लॉकडाउन में सरकार व प्रशासन का सहयोग करें जिससें हम सभी इस खतरनाक वायरस से अपना व अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें। उन्होंने कहा कि अगर हम सब अपना काम स्वयं करे तो इससे कोई बाहर से व्यक्ति आपको इस वायरस से संक्रमित नहीं कर सकता। इस बैठक में पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।


Related posts

YMCA ने विद्यार्थियों को ट्यूशन फीस पर दी 100 प्रतिशत तक वित्तीय राहत

Metro Plus

श्रीराम कथा का सातवां दिन मोरारी बापू ने भगवान श्रीराम और सीता के अद्भुत प्रेम पर प्रकाश डाला

Metro Plus

भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है: मूलचंद शर्मा

Metro Plus