मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 1 अप्रैल: देश में फैली कोरोना वायरस महामारी के दौरान गरीब व जरूतमंद लोगों के समक्ष आ रही खाने-पीने की दिक्कतों को दूर करने के लिए अब कांग्रेसी नेताओं ने मोर्चा संभालना शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में आज फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने ए.सी. नगर और कृष्णा कालोनी में जाकर सैकड़ों गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की। इस दौरान श्री सिंगला ने आटा, चावल, दाल, तेल, ब्रेड, बिस्कुट आदि खाद्य सामग्री वितरित करते हुए लोगों को इस विपदा की घड़ी में लॉक डाऊन की पालना करने और सोशल डिस्टेंशिंग का विशेष ध्यान रखने का आह्वान किया।
लखन कुमार सिंगला ने इस अवसर पर कहा कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता उनके परिवार का हिस्सा है और संकट की इस घड़ी में वह लोगों के साथ खड़े है और उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि वह जमीनी नेता और और जमीनी स्तर पर काम करने में विश्वास करते है इसलिए वह अपने समर्थकों के साथ खुद कालोनियों, स्लम बस्तियों में जा रहे है और लोगों को उनकी आवश्यकता अनुसार खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा रहे है। उन्होंने कहा कि आज कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में महामारी का रूप ले लिया है,लेकिन भारत अभी भी बेहतर स्थिति में है इसलिए हम सभी को इस बीमारी को यहां से चलता करने के लिए इसकी संक्रमित चेन को तोडऩा होगा और यह तभी संभव होगा, जब हम सब अपने परिवारों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय घर पर रहेंगे और सोशल डिस्टेंशिंग का पालना करेंगे।
उन्होंने फरीदाबाद जिले की धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं से आह्वान किया कि वह इस संकट की घड़ी में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए ज्यादा से ज्यादा योगदान दें और देश को इस संकट से उभारने का काम करें।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, रोहित सिंगला, विजय कुमार, आकाश सैनी, नितिन सिंगला, ओमपाल सिंह, मोनू कुमार, कर्मबीर खटाना, मोहन, गुड्डू कुमार सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।