Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

हिमांशु सेठी, समाजसेवा को समर्पित एक ऐसा नाम जो कुछ अलग करने की सोच रखता है।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 16 मई:
कोविड-19 फरीदाबाद में दिन-प्रतिदिन खतरनाक होता जा रहा है। शहर में दिनोंदिन कोरोना पोजोटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसको देखकर प्रशासन ने जरूरतमंदों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी लांच किए हैं। जरूरत की इस घड़ी में केन्द्र सरकार, प्रदेश सरकार, फरीदाबाद प्रशासन तथा विभिन्न एनजीओ सम्मिलित रूप से काम कर रहे हैं। यह देखकर विभिन्न लोग, कंपनियां, कॉर्पोरेट्स, जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएं हैं, बात चाहें पके हुआ भोजन की हो या फिर कच्चे राशन उपलब्ध कराने की?
आज हम ऐसे ही एक व्यक्ति के बारे में बात करेंगे, जो बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत एनआर्ईटी फरीदाबाद के एन.एच.-5 में रहता है। पेशे से एक व्यापारी, एक फिल्म निर्माता और एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ-साथ वह मानवाधिकार और सामाजिक न्याय समिति का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी है। हिमांशु सेठी नामक यह व्यक्ति फरीदाबाद जिला मुक्केबाजी संघ का उपाध्यक्ष भी है।
समाजसेवी हिमांशु सेठी एक अप्रैल से न केवल पका हुआ भोजन अपितू कच्चा राशन भी फरीदाबाद के गरीब लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हंै। हिमांशु 31 मार्च से 14 अप्रैल तक सिंह सभा गुरुद्वारा सेक्टर-15 फरीदाबाद में कंट्रोल रूम प्रभारी के रूप में सेवा दे रहे थे। कंट्रोल रूम में कार्य करने के साथ-साथ वह व्यक्तिगत रूप से भी गरीब लोगों तक पका हुआ भोजन तथा राशन पैकेट सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे थे।
यह न केवल भोजन वितरण करने का कार्य कर रहें थे परंतु अपने क्षेत्र के पार्षद के स्वयंसेवकों के माध्यम से उनकी भी मदद कर रहे थे।
आप लोग यह जानकर और उत्साहित होंगे कि जब सभी लोग खिचड़ी, दाल, रोटी बांट रहे थे, तब वह कुछ असाधारण सोच रहे थे। हिमांशु लोगों के बीच चाऊमीन, बर्गर, सांभर, चावल जैसी चीजें लेकर पहुंच गए जिनकी लोगों को कोई उम्मीद नहीं थीं। यह असाधारण सोच उन्हें दूसरों से अलग बनाती है। जब हमने उनसे इस सोच के बारे में पूछा, उन्होंने बहुत ही सुंदर और दिल छूने वाला उत्तर दिया। उन्होंने कहा जब वह भोजन वितरित करने के लिए लोगों के पास जाते थे तब लोगों को एक ही तरह का भोजन देखकर थोड़ी चिढ़ हो रही थी जिसे देखकर वह भी परेशान हो रहे थे जिसके कारण उन्होंने कुछ और वितरित करने का निर्णय लिया।
समाजसेवी हिमांशु सेठी ने मैट्रो प्लस को बताया कि जल्द ही वह अभी 100 और राशन के पैकेट वितरित करेंगे जिसकी जानकारी वे जल्द ही साझा करेंगे।
मैट्रो प्लस फरीदाबाद के सभी लोगों से आग्रह करता हैं कि वे भी हिमांशु सेठी की तरह ही आगे आएं और भारत सरकार और फरीदाबाद प्रशासन के साथ मिलकर गरीब लोगों की मदद करने का जिम्मा उठायें और फरीदाबाद को इस घातक बीमारी कोविड-19 से छुटकारा दिलाने में सहयोग दें।



Related posts

DC Model स्कूल में मॉक इंटरव्यू कार्यक्रम का आयोजन

Metro Plus

धनेश अदलखा ने चेयरमैन पद का कार्यभार संभाला

Metro Plus

एफएमएस में नवरात्रि व दशहरा समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया

Metro Plus