Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

स्वच्छता ही कोरोना का बचाव: डॉ०अशवनी गौड़

Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 10 जून:
जिस प्रकार हमारे भारत के ऋषि-मुनियों ने शमशान भूमि से आने के बाद शरीर को स्नान द्वारा स्वच्छ व कपड़े धोकर स्वच्छ पहनना अनिवार्य किया था जिससे संक्रमण से बचा जाता था उसी प्रकार घर से बाहर आने के बाद पुन: घर जाकर स्नान व कपड़े बदल कर कोरोना वैश्विक माहमारी के संक्रमण से बचा जा सकता है परन्तु मास्क व फिजिकल दुरी, सोशल डिस्टेंस भी जरूरी है। यह बात बल्लबगढ़ शहर के सैक्टर दो स्थित गोवद्र्धन पार्क व श्री अटल पार्क में श्री हरिदेव सेवा ट्रस्ट व आरोग्य भारती के तत्वाधान में आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में सैंकड़ो सफाई कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए श्री हरिदेव सेवा ट्रस्ट के संस्थापक व आरोग्य भारती हरियाणा प्रान्त विद्यालय प्रबोदन के संयोजक डॉ० अशवनी गौड़ ने कहे उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही कोरोना से बचाव हैं अत: स्वछता को अपने जीवन में अपनाए। उन्होंने कहा कि दुनिया में फैली कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर अपने कर्तव्य का निष्ठा पूर्वक पालन कर रहे सेना के जवान, सफाई कर्मी, डॉ०, पुलिस सभी सम्मानीय व वंदनीय हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वमसेवक संघ के हरियाणा प्रान्त के अधिकारी श्री गंगा शंकर मिश्र ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारी अपने आप को भी स्वच्छ रख कर कोरोना से स्वंम को व अन्य लोगों को बचा सकते हैं क्योंकि ये ही वास्तविक योद्धा हैं जो कोरोना वैश्विक माहमारी से लडऩे के लिए पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं उन्होंने सभी योद्धाओं का आभार व्यक्त किया व जाने-माने समाज सेवी के.के गोयल जो हल्दीराम में मैनेजर के पद पर आसीन हैं उन्होंने इन योद्धाओं को हल्दीराम के उत्पादन वितरित करके सम्मानित किया।
इस मौके पर कृष्ण कुमार गोयल, अनिल गर्ग, संजय जैन, रोहताश यादव, वेद प्रकाश अरोड़ा, योगध्यान गेरा, राजेश बहल, प्रदीप यादव, प्रिंस गौड़, प्रकाश गुप्ता आदि लोगों ने योद्धाओं का सम्मान किया।


Related posts

दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया अलंकरण समारोह

Metro Plus

मानव रचना यूनिवर्सिटी की टीम के प्रोजेक्ट ने पहला स्थान प्राप्त किया

Metro Plus

NH-5D: नववर्ष पर धूूमधाम से हुई माता की चौकी, संजय जुनेजा बने RWA के प्रधान

Metro Plus