मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लबगढ़, 17 जून: कोविड-19 के चलते पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ़ मकसूद अहमद ने कहा कि पुलिसकर्मी बाहर से आने वाले फरियादियों के साथ उचित दूरी बनाकर रखें एवं पारदर्शी प्लास्टिक का उपयोग करें। डीसीपी आज बल्लभगढ़ जोन के अंर्तगत आने वाले सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। बैठक के दौरान बल्लभगढ़ जोन के सभी एसीपी, थाना प्रबंधक और चौकी इंचार्ज मौजूद थे।
बैठक में डीसीपी मकसूद अहमद ने कोविड-19 के चलते थानों एवं चौकियों में विशेष सावधानियां बरतने बारे दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस को मेडिकल कराने के लिए अस्पताल भी जाना पड़ता है। अस्पताल जाने से पहले मास्क, फेस शिल्ड, हैंड ग्लव्स का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि हाथों को साबुन से बार-बार धोते रहें तथा हाथों को आंख नाक एवं मुंह पर ना छूएं।
डीसीपी मकसूद अहमद ने कहा कि पुलिसकर्मी ड्यूटी के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें और इम्यूनिटी को स्ट्रांग करने के लिए विटामिन C लेते रहे।
previous post