Metro Plus News
Uncategorizedदिल्लीफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

लोकेश सिंघल बने हरियाणा के सीनियर एडिशनल एडवोकेट जनरल!

मैट्रो प्लस के लिए नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
चंडीगढ़, 23 जून:
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में वकालत कर रहे वरिष्ठ युवा अधिवक्ता लोकेश सिंघल की हरियाणा सरकार में सीनियर एडिशनल एडवोकेट जनरल के रूप में नियुक्ति हुई है। इस आशय के आदेश आज हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (होम) विजय वद्र्वन ने जारी कर दिए है। स्मरण रहे कि साफ व बेदाग छवि के लोकेश सिंघल इससे पहले भी मनोहर सरकार-1 में सन् 2014 से 2019 तक प्रदेश के एडिशनल एडवोकेट जनरल रह चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक एडवोकेट लोकेश सिंघल की नियुक्ति सरकार की उस पांच सदस्यीय सिलेक्शन कमेटी ने की हैं जिसमें प्रदेश के एडवोकट जनरल, अतिरिक्त मुख्य सचिव (होम), एल.आर., रिटायर्ड जस्टिस एच.एस. भल्ला तथा असिस्टेंट सोलिसटर जनरल चेतल मित्तल सदस्य थे।
ध्यान रहे कि गत् 21 मई को सरकार ने सीनियर एडिशनल एडवोकेट जनरल की पोस्टिंग के लिए विज्ञापन जारी किए थे, जिस पर सरकार के पास उक्त पोस्ट के लिए 65 आवदेन आए थे। इन आवेदनों पर सरकार की उक्त पांच सदस्यीय सिलेक्शन कमेटी ने विचार विमर्श करने के बाद एडवोकेट लोकेश सिंघल सहित चार एडवोकेट्स को सीनियर एडिशनल एडवोकेट जनरल के पद के काबिल समझा जिसके बाद अब उनके नियुक्ति/सिलेक्शन आदेश जारी किए गए हैं। इनमें लोकेश सिंघल और प्रीतम सिंह सैनी दो चंडीगढ़ के तथा अनिल ग्रोवर और आलोक सांगवान नामक सुप्रीम कोर्ट के दो अधिवक्ता शामिल हैं। इनसे पहले नरेश शेखावत सीनियर एडिशनल एडवोकेट जनरल के पद पर नियुक्त हो चुके हैं।
ध्यान रहे कि हरियाणा में सीनियर एडिशनल एडवोकेट जनरल के 6 पद हैं जिनमें से अब 5 की नियुक्तियां हो चुकी है और अब सिर्फ एक पद रिक्त बचा है।
लोकेश सिंघल के हरियाणा के सीनियर एडिशनल एडवोकेट जनरल बनने के सुचना मलने के बाद पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में वकालत कर रहे वकीलों में प्रसन्नता की लहर है।


Related posts

शिव महापुराण कथा में किया गया शिव-पार्वती का विवाह

Metro Plus

शस्त्र लाइसेंस धारकों के खिलाफ पुलिस हुई सख्त, सैकड़ों शस्त्र लाइसेंस किए रद्द और सस्पेंड!

Metro Plus

Kundan Green Valley School के Manish ने पैरा World Cup-2019 में जीता Gold

Metro Plus