Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

समाजसेवी अजय यादव ने जिला प्रशासन को सौंपी दो एम्बुलेंस

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 29 जून:
उपायुक्त यशपाल ने कहा कि कोविड-19 की परिस्थितियों में जिला के समाजसेवी हर प्रकार से जिला प्रशासन व सरकार की मदद को तत्पर रहे हैं। इसी कड़ी में DSY क्रिएशन की ओर से दो एंबुलेंस जिला प्रशासन को दी गई हैं। एक एंबुलेंस में सैंपल कलैक्शन की सुविधाएं भी इंस्टाल की गई हैं। दोनो एंबुलेंस कोरोना पाजीटिव मरीजों के इलाज के लिए काफी मदद्गार साबित होंगी।
इस मौके पर डीसी यशपाल यादव ने DSY क्रिएशन कंपनी की इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि बहुत सी संस्थाओं व समाजसेवी लोगों ने जिला प्रशासन को निरंतर सहयोग व मदद उपलब्ध करवाई है तथा भविष्य में भी कोई संस्था या समाजसेवी इस प्रकार की मदद को आगे आना चाहता है तो जिला प्रशासन उसका स्वागत करता है। अगर कोई व्यक्ति वालिंटियर बनकर कार्य करना चाहता है तो जिला प्रशासन उसका भी स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि र्सिफ पैसे से ही नहीं, अपितु श्रमदान करके भी मदद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रति अभी लोगों में डर कम हुआ है और वह धीरे-धीरे जागरूक भी हुए हैं। लोगों को कुछ विशेष सावधानी अवश्य बरतनी चाहिएं, जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से निरंतर लोगों से अपील की जा रही है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग, घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग, हाथों की बार-बार सफाई, हाथों से नाक व मुंह को न छुना, कार्यस्थलों पर सरकार की गाईडलाइन अनुसार कार्य करें। कोरोना के अधिकतर मामले जल्दी ठीक भी हो रहे हैं तथा उन्हें अस्पताल जाने की भी आवश्यकता नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग व्यक्ति या पहले से किसी अन्य बीमारी से पीडि़त व्यक्ति का अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता है।
इस मौके पर सैक्टर-59, बल्लभगढ़ स्थित DSY क्रिएशन के चेयरमैन अजय यादव ने बताया कि कंपनी की ओर से जिला प्रशासन को दो टेस्टिंग वैन कम एम्बुलेंस और एम्बुलेंस फॉर कोरोना दी गई हैं, जोकि कोविड टेस्ट आदि सारी सुविधाओं से युक्त हैं। ये एंबुलेंस को उपायुक्त यशपाल यादव को उनके कैम्प ऑफिस में सौंपी गई। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को सौंपी गई इन दोनों एम्बुलेंस का ड्राइवर, रख-रखाव, डीजल आदि का सारा खर्चा कंपनी द्वारा ही वहन किया जाएगा।


Related posts

ATM में जल्द मिलेगा 200 रुपए का नोट, RBI ने दिया बैंकों को आदेश

Metro Plus

जीवा आयुर्वेद में क्षारसूत्र चिकित्सा पर डॉक्टर्स की सी.एम.ई. का आयोजन

Metro Plus

Rotary Grace में छात्राओं को सिखाए गए आत्मरक्षा के गुर

Metro Plus