Metro Plus News
Uncategorizedफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

BJP द्वारा मनाई गई डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 6 जुलाई:
जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती भारतीय जनता पार्टी बडख़ल मंडल द्वारा बडख़ल की विधायिका बहन सीमा त्रिखा जी की अध्यक्षता में मनाई गई।
इस अवसर पर कर्मवीर बैंसला ने बताया गया की श्री मुखर्जी की का जन्म 6 जुलाई, 1901 को कलकत्ता के अत्यन्त प्रतिष्ठित परिवार में हुआ। मात्र 33 वर्ष की अल्पायु में वे कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति बने। इस पद पर नियुक्ति पाने वाले वे सबसे कम आयु के कुलपति थे। संविधान सभा और प्रान्तीय संसद के सदस्य और केन्द्रीय मन्त्री के नाते उन्होंने शीघ्र ही अपना विशिष्ट स्थान बना लिया। किन्तु उनके राष्ट्रवादी चिन्तन के चलते अन्य नेताओं से मतभेद बराबर बने रहे। फलत: राष्ट्रीय हितों की प्रतिबद्धता को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मानने के कारण उन्होंने मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे दिया। उन्होंने एक नई पार्टी बनायी जो उस समय विरोधी पक्ष के रूप में सबसे बड़ा दल था। अक्टूबर, 1951 में भारतीय जनसंघ का उद्भव हुआ। उनका एक विचार था एक देश एक निशान और एक संविधान हो।
बडख़ल मंडल द्वारा श्री मुखर्जी जी की जयंती को अगले 3 सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा मनाने का निश्चय किया गया है जिसमे प्रथम सप्ताह समूची विधानसभा में मंडल कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया जायेगा। द्वितीय सप्ताह विधानसभा में स्वछता अभियान चलाया जायेगा। तृतीया सप्ताह पेयजल व्यवस्था को सुचारु रूप से प्रयास करने हेतु निश्चित हुआ है
इस कार्यक्रम में भाजपा जिला सचिव बहन अंजू भड़ाना, मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र पांडेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष कर्मवीर बैंसला, अफजल अंसारी, मुकेश चौधरी, हरदयाल मदान, जगत फागना, प्रवीण चौधरी, जगमोहन शर्मा, तौफीक खान, विक्रम रावत, अशोक शर्मा, कपिल शर्मा, मुरारीलाल गर्ग, गुलशन भारद्वाज, भवानी शर्मा व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे


Related posts

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने सेव ट्री-सेव लाइफ का संदेश देकर मनाया ग्रीन-डे

Metro Plus

भाजपा प्रत्याशी फरीदाबाद विधानसभा के गली-मोहल्लों का नाम तक नहीं जानते: लखन सिंगला

Metro Plus

विधायक रहीशा खान ने ईंदगाह की भूमि को लीज पर देने का आरोपों को नकारा

Metro Plus