Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

FMS ने 12वीं के रिजल्ट में मारी शानदार बाजी

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 14 जुलाई:
फरीदाबाद मॉडल स्कूल के छात्रों ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2020 में असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया। आर्टस स्ट्रीम में रितिका ने 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया। उसके बाद समीर गुर्जर ने 90.8 प्रतिशत और चेष्ठा शर्मा ने 90.6 प्रतिशत स्कोर किया। मेडिकल स्ट्रीम में, रचना गुप्ता और रजनी दुबे 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। नॉन मेडिकल में दिव्या जोशी ने 94 प्रतिशत, उसके बाद ऋषिराज और रोहित सिंह 93 प्रतिशत और प्रियंका चौहान ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय की होनहार छात्रा भव्या वर्मा ने कॉर्मस स्ट्रीम में 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया, उसके बाद रोहित गुप्ता ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
विद्यालय की होनहार छात्रा दिव्या जोशी ने भैतिकी विज्ञान में 95 प्रतिशत, गौतम नेगी 95 प्रतिशत, निशांत वर्मा 95 प्रतिशत, ओस पॉडे 95 प्रतिशत, रचना गुप्ता 95 प्रतिशत, रजनी दुबे 95 प्रतिशत, ऋषिराज 95 प्रतिशत, रोहित सिंह 95 प्रतिशत, सौरव कुमार 95 प्रतिशत, तुशार 95 प्रतिशत, प्रियंका चौहान 95 प्रतिशत और सिद्धार्थ गुंबर 92 प्रतिशत, दिपिका 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। रसायन विज्ञान में दिव्या जोशी ने 95 प्रतिशत, रचना गुप्ता 95 प्रतिशत, रजनी दुबे ने 95 प्रतिशत, रोहित सिंह 95प्रतिशत, सौरव कुमार 95 प्रतिशत, और कबीर झां 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। गणित में दिव्या जोशी ने 96 प्रतिशत, ऋषिराज 95 प्रतिशत रोहित सिंह 95 प्रतिशत, सौरव कुमार 95 प्रतिशत, प्रियंका चौहान और तुशार 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अंग्रेजी में तुशार 95 प्रतिशत, प्रियंका चौहान 94 प्रतिशत, ऋषिराज चौहान 93 प्रतिशत, निशा 93 प्रतिशत, चेष्टा शर्मा 93 प्रतिशत, रितिका 93 प्रतिशत, भव्या वर्मा 92प्रतिशत, कुनाल सिंह 91 प्रतिशत, निधि झां 91 प्रतिशत, औस पांडे 91 प्रतिशत, रचना गुप्ता 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। शारीरिक शिक्षा में दिव्या जोशी 100 प्रतिशत, निशांत वर्मा 100 प्रतिशत, रजनी दुबे 100 प्रतिशत और तुशार 100 प्रतिशत, रोहित सिंह 99 प्रतिशत, उत्तम पांडे 99 प्रतिशत, रितिका पांडे 99 प्रतिशत, रोबिन मलिक 99 प्रतिशत, औस पांडे 98 प्रतिशत, पवन कुमार चौबे 98 प्रतिशत, चेष्टा शर्मा 98 प्रतिशत, रचना गुप्ता 98 प्रतिशत, आषीश गुप्ता 97 प्रतिशत, प्रियंका चौहान 97 प्रतिशत, ऋषिराज चौहान 97 प्रतिशत, सिद्धांत गुंबर 97 प्रतिशत, सौरव कुमार 97 प्रतिशत, समीर गुर्जर 97 प्रतिशत और भव्या वर्मा 97 प्रतिशत, अर्जुन त्यागी और रोहित गौतम 96 प्रतिशत, कार्तिक टक्यार 95 प्रतिशत, आयुशी पांडे 95 प्रतिशत, अरबाज खान 95 प्रतिशत, कुलवंत सिंह 93 प्रतिशत, दिपांशु 93 प्रतिशत, विशाल पांडे 93 प्रतिशत, हर्षिता कोटरू 93 प्रतिशत, जय किशन 93 प्रतिशत, कबीर झां 92 प्रतिशत, नाजिया परवेज 91 प्रतिशत, निधि झां 90 प्रतिशत, प्रियांशु कुमार 90 प्रतिशत और ऋतिक द्विवेदी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
अर्थशास्त्र में रोहित गुप्ता और रितिका ने 96प्रतिशत, समीर गुर्जर और भव्या वर्मा ने 92 प्रतिशत, अंक स्कोर किया। बिजनेस स्टडिज में भव्या वर्मा ने 94 प्रतिशत और रोहित गुप्ता ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अकांउटेंसी में रोहित गुप्ता ने 95 प्रतिशत और प्रवीन ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। हिंदी में रितिका ने 97 प्रतिशत, समीर गुर्जर 94 प्रतिशत, चेष्टा शर्मा 92 प्रतिशत, और कुलवंत सिंह 90 प्रतिशत, अंक प्राप्त किए। राजनीतिक विज्ञान में रितिका ने 94 प्रतिशत, कुलवंत सिंह 92 प्रतिशत, समीर गुर्जर 91 प्रतिशत अंक स्कोर किया। कम्प्युटर सांईस में गौतम नेगी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
फरीदाबाद मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य उमंग मलिक ने बताया कि सीबीएसई परीक्षा में कुल 89 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल किए। शैक्षणिक निर्देशिका शशि बाला ने बच्चों की शानदार सफलता पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा हर विद्यार्थी में योग्यता होती है, आज जरूरत है उस योग्यता को पहचानने और उचित मार्गदर्शन की।


Related posts

शिरडी साई बाबा स्कूल को 10वीं परीक्षा परिणाम में मिली शानदार सफलता

Metro Plus

10 अक्टूबर को विजय दशहरा क्लब करेगा लंका दहन

Metro Plus

कोरोना को मात देने के लिए सावधानी जरूरी: डीसी विक्रम

Metro Plus