Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Dronacharya Public School ने एक बार फिर बाजी मार 100 प्रतिशत रिजल्ट दिया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 14 जुलाई:
हर बार की तरह इस बार भी द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल के 12वीं कक्षा के बच्चों ने 100 प्रतिशत रिजल्ट दिया है। इस अवसर पर बच्चे, अभिभावक और प्रबंधन सभी प्रसन्न नजर आए।
इस मौके पर स्कूल के निदेशक नवीन चौधरी ने बताया कि बच्चों के प्राप्त अंकों में सभी की मेहनत साफ झलकती नजर आती है। उन्होंने बताया कि आज रिजल्ट वाले दिन हमें बच्चों की परफार्मेंस देखकर स्कूल में लगा 72 फुट ऊंचा तिरंगा और ऊंचा नजर आता है। चौधरी ने बताया कि 12वीं कक्षा के कुल 29 बच्चों ने इस बार परीक्षा दी थी। जिसमें 14 ने 90 प्रतिशत से अधिक 22 ने 80 प्रतिशत से अधिक और 24 ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। इनमें फिजिकल एजुकेशन में नम्रता ने 91 अंक और महिमा ने भी 91 अंक, केमिस्ट्री में नम्रता ने 95 अंक, अंग्रेजी में अभिषेक ने 95 और याशी ने 95 अंक, नम्रता 93 और सोनिया को 91 अंक प्राप्त किए। वहीं अकाउंट्स में याशी को 95 अंक महिमा को 90 अंक और शुभम को भी 90 अंक प्राप्त हुए। इकनॉमिक्स में याशी को 94 अंक, सोनिया को 93 अंक और महिमा को 92 अंक प्राप्त हुए। बिजनेस स्टडीज में याशी को 95 और महिमा को 90 अंक प्राप्त हुए। गणित में याशी को 95 और नम्रता को 93 अंक प्राप्त हुए।
इस मौके पर स्कूल प्रबंधन ने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं। स्कूल की चेयरपर्सन हर्ष चौधरी ने कहा कि हमने प्रतिवर्ष स्कूल में अपनाए जाने वाले मानदंडों का स्तर बढ़ाने का प्रयास किया है। यही वजह है कि द्रोणाचार्य स्कूल आज क्षेत्र में सभी की पसंद बन गया है। हमने नन्हे बच्चों के लिए टोडलर्स स्टूडियों नाम से प्राईमरी विंग बनाई है। जिससे बच्चे अच्छे माहौल में पढ़ सकें वहीं बड़े बच्चों की भी हर प्रकार की व्यवस्था पर ध्यान दिया जाता है।



Related posts

सरकारी नौकरी छोड़ डॉ.नवीन रोहिला समाजसेवा के लिए चुनावी रणक्षेत्र में उतरी

Metro Plus

Manav Rachna International स्कूल चार्मवुड में इन्वेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन

Metro Plus

महारानी वैष्णोदेवी मंदिर की प्रधानी पर जगदीश भाटिया का कब्जा बरकरार

Metro Plus