Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

सरकारी आदेशों का स्कूल प्रबंधकों पर कोई असर नहीं, DPS-81 के अभिभावकों ने की शिकायत।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 21 जुलाई:
चेयरमैन FFRC कम मंडल कमिश्नर ने 8 जुलाई को आदेश पत्र निकाल कर स्कूल प्रबंधकों को बढ़ी हुई फीस एडजेस्ट करने व ट्यूशन फीस का ब्रेकअप देने, किसी भी हालत में ऑनलाइन क्लास बंद न करने तथा बच्चे का नाम न काटने के आदेश जारी किए थे। इन आदेशों का DPS-81 आदि पालन नहीं कर रहे हैं। डीपीएस-81 के अभिभावकों ने मंगलवार को चेयरमैन एफएफआरसी कार्यालय जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। चेयरमैन के न मिलने पर अधीक्षक ने उनकी बात सुनी। चेयरमैन से मिलने की जिद करने पर अभिभावकों को गुरुवार को चेयरमैन से मिलने के लिए समय दिया गया है। अभिभावक इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कौर से भी मिले लेकिन अभिभावकों की समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका। डीपीएस 81 के अभिभावक वरुण गुप्ता, समीर, गौरव शर्मा, तरुण मदान, मानव शर्मा, अखिल सचदेव, प्रशांत चावला, गौरव आहूजा, ज्योतिका पोपली ने बताया कि 8 जुलाई को चेयरमैन एफएफआरसी ने उपरोक्त निर्देशों के साथ सख्त आदेश निकाला था।
आदेश पत्र में यह भी लिखा था कि आदेशों का पालन न करने पर दोषी स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी को लेकर अभिभावक आज चेयरमैन एफएफआरसी से मिलने आए और लिखित शिकायत दर्ज कराई है। अभिभावकों ने शिकायत की प्रति हरियाणा अभिभावक एकता मंच को भी दी है। मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा व जिला सचिव डॉ. मनोज शर्मा ने चेयरमैन एफएफआरसी से अभिभावकों की समस्या का समाधान करने और दोषी स्कूलों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। जिन अभिभावकों ने अप्रैल-मई-जून की बढ़ी हुई फीस जमा करा दी है मंच ने ऐसे अभिभावकों से कहा है वे फालतू ली गई फीस को जुलाई की फीस में एडजस्ट करवाएं और जिन्होंने फीस जमा नहीं कराई है वे ट्यूशन फीस का ब्रेकअप मिल जाने पर फीस जमा कराएं। आगे भी सिर्फ ट्यूशन फीस मासिक आधार पर ही जमा करें। आर्थिक कारणों से जो अभिभावक फीस जमा कराने में असमर्थ हैं, वे फीस माफ करने या आगे देने का निवेदन पत्र स्कूल प्रबंधक को दें। स्कूल प्रबंधक ऐसा ना करें तो उसकी शिकायत तुरंत चेयरमैन एफएफआरसी व मंच से करें।


Related posts

विकास फागना के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ फरीदाबाद एस.डी.एम. को सौंपा ज्ञापन

Metro Plus

सीमा त्रिखा ने 13 लाख रूपए की लागत से होने वाले दो विकास कार्यो का किया शुभारंभ

Metro Plus

सरस्वती शिशु सदन विद्यालय में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

Metro Plus