Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 25 जुलाई: जिला उपायुक्त यशपाल के आदेशानुसार जिला में लॉकडाउन के दौरान सैक्शन-7ए के तहत अनियमित जगहों पर कोई भी रजिस्ट्री नहीं की गई है। कुछ व्यक्ति इसका गलत व भ्रामक प्रचार कर रहे हैं जोकि गलत है। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। यह कहना है बडख़ल के तहसीलदार गुरूदेव सिंह का।
तहसीलदार गुरूदेव ने इस संबंध में बताया कि फरीदाबाद जिले में लॉकडाउन के दौरान सैक्शन-7 ए के तहत अनियमित जगहों पर कोई रजिस्ट्री नहीं हुई है, बल्कि रजिस्ट्री को सुचारू ढंग से करने के लिए अच्छे कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सिस्टम को और भी पारदर्शी बनाने के लिए रजिस्ट्री बंद की हुई हैं। गुरूदेव सिंह ने बताया कि जिला उपायुक्त ने इसके लिए सभी तहसीलों को कड़े निर्देश दिए हुए हैं कि वह अवैध कॉलोनी में रजिस्ट्रियां ना करें और अब जब तक सरकार ने रजिस्ट्री पर रोक लगा रखी है, तो अब कोई भी रजिस्ट्री नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में लॉकडाउन के समय अवैध कॉलोनी में रजिस्ट्री करने की गलत अफवाहों का प्रचार किया जा रहा था, जोकि बिल्कुल गलत है, इस तरह की कोई भी रजिस्ट्री नहीं की गई है।