मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की खास रिपोर्ट
फरीदाबाद, 28 जुलाई: टाउन एवं कंट्री प्लानिंग विभाग की तरफ से अवैध कालोनियों में तोडफ़ोड़ की कार्यवाही लगातार जारी है। मंगलवार को भी जिला नगर योजनाकार, इंफोर्समैन्ट, फरीदाबाद की टीम द्वारा गांव बिन्दापुर व ददसिया की राजस्व सम्पदा में दो अवैध कालोनियां जोककि लगभग 8 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही थीं, में जिला प्रशासन की मदद से तोडफ़ोड़ की कार्यवाही अमल में लाई गई। तोडफ़ोड़ की कार्यवाही के दौरान अवैध कालोनियों में बनाये गये रोड़ नेटवर्क के अलावा एक डीलर ऑफिस, 10 रिहायशी निर्माण व 50 डीपीसी/बाउंड्रीवाल में तोडफ़ोड़ की कार्यवाही की गई। विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही व अवैध कालोनियों में तोड़े जा रहे निर्माण से भू-माफियाओं की कमर टूट गई है। यह कार्यवाही शहरी क्षेत्र व नियंत्रित क्षेत्र अधिनयम के तहत की गई है। तोडफ़ोड़ की कार्यवाही के दौरान नरेश कुमार, जिला नगर योजनाकार-कम-ड्यूटी मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त थाना अध्यक्ष खेड़ी पुल पुलिस बल के साथ मौजूद थे।
तोडफ़ोड़ की इस कार्यवाही के दौरान जिला नगर योजनाकार, इंफोर्समैन्ट एंड विजीलेंस नरेश कुमार द्वारा बताया गया कि पिछले पूरे हफ्ते तोडफ़ोड़ की कार्यवाही की गई है व इस हफ्ते भी लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। विभाग द्वारा की जा रही भारी तोडफ़ोड़ को रूकवाने हेतु प्रोपर्टी डीलरों द्वारा सिफारिशें कराई जा रही हैं। परन्तु उनके विभाग द्वारा सभी सिफारिशों को दरकिनार करते हुए लगातार कार्यवाही की जा रही है। यहां यह भी बताया जाता है कि सभी अवैध कालेानियों में जनसाधारण को जागरूक करने के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगाये जा चुके हैं व तहसील कार्यालय, उपायुक्त कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, पटवारघर में अवैध कालोनी के खसरा नम्बर वाले बोर्ड भी लगाये जा चुके है।
उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया है कि अवैध कॉलोनियों में भू:माफियाओं के बहकावे में आकर प्लॉट ना खरीदें व अपनी मेहनत की कमाई को बरबाद ना होने दें, क्योंकि अवैध कालोनी में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती है। कोई भी अवैध कालोनी/निर्माण करने से पहले सरकार से नियमानुसार अनुमति लें। अवैध कालोनी/निर्माण को किसी भी समय अधिनियम के प्रावधान में गिराया जा सकता है।
previous post