Metro Plus News
फरीदाबाद

पुलिस ने मोबाईल छीनने के आरोपी को पकड़कर उससे फोन सहित हथियार भी बरामद किया।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 4 अगस्त:
थाना सराय ख्वाजा पुलिस ने एक व्यक्ति से फोन छीनकर भाग रहे आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान संजय पुत्र घनश्याम निवासी दिल्ली के रूप में हुई है।
पुलिस प्रवक्ता एसीपी श्रीमती धारणा यादव ने बताया कि बताया कि कल 3 अगस्त को जब एक व्यक्ति बदरपुर बॉर्डर एरिया में बस से उतर रहा था तब गिरफ्तार आरोपी संजय मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गया था। बदरपुर बॉर्डर पर नाके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भागकर आरोपी को काबू किया। मौके से थाना सराय ख्वाजा पुलिस ने संजय के कब्जे से एक देसी पिस्तौल और छीना हुआ मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में स्नैचिंग और आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ पर आरोपी ने पूर्व में की गई वारदातों का भी खुलासा किया है। इससे पहले आरोपी के खिलाफ वर्ष 2016 में सराय ख्वाजा थाने में अवैध हथियार रखने के जुर्म में भी एक मामला दर्ज है। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ वर्ष 2016 में थाना सारन में चोरी का एक मुकदमा और दिल्ली के थाना बदरपुर में चोरी का एक मामला दर्ज है। आरोपी के खिलाफ 2019 में एक अन्य मामला पीओ का दर्ज है। आरोपी को आज थाना सराय ख्वाजा पुलिस ने अदालत में पेश कर जेल भेजा।

वाहन चोरी करने वाले आरोपी को क्राईम ब्रांच ने दबोच उससे तीन बाईक बरामद की:-
क्राईम ब्रांच सैन्ट्रल ने वाहन चोरी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता एसीपी श्रीमती धारणा यादव ने आरोपी के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी तेजपाल उर्फ तेजा सुभाष कालोनी बल्लबगढ का रहने वाला है। क्राईम ब्रांच सैन्ट्रल ने गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने इसी वर्ष फरवरी महीने मे थाना सैन्ट्रल क्षेत्र मे वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा आरोपी ने दो वारदात थाना आदर्श नगर बल्लबगढ़ क्षेत्र में इसी वर्ष जुलाई में की थी।
पूछताछ पर आरोपी ने बतलाया की आरोपी फरीदाबाद से वाहन चोरी कर मेवात व राजस्थान में सप्लाई करता था। लॉकडॉउन के चलते आरोपी मोटरसाईकिल बेच नहीं पाया था। क्राईम ब्रांच ने आरोपी से उपरोक्त तीनों वारदात सुलझाते हुए अलग-अलग जगह से दो सप्लैंडर व एक एपाचे मोटर साईकिल बरामद कर जेल भेजा है। आरोपी शादी शुदा है, अपने शौक के लिए आरोपी वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा दिया है।


Related posts

अभिभावक एडमिशन के समय स्कूल में बच्चों की सुरक्षा पर जरूर ध्यान दें: दीपक यादव

Metro Plus

बीजेपी ने गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को बर्बाद करने का काम किया है: प्रताप

Metro Plus

एमएसएमई सैक्टर की गुणवत्ता और उत्पादकता बेहतर हो सकती है: जेपी मल्होत्रा

Metro Plus