Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

मानव सेवा समिति ने मानव भवन पर 101 दिए जला कर खुशी मनाई ।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 5 अगस्त:
अयोध्या में भगवान राम का भव्य व ऐतिहासिक मंदिर बनने के पुनीत कार्य का शिलान्यास होने की खुशी में मानव सेवा समिति ने अपने सेक्टर-10 स्थित कार्यालय मानव भवन पर 101 घी के दीए जलाकर और लड्डू बांटकर खुशी मनाई। इस अवसर पर पूरे मानव भवन को श्री राम की ध्वज पताका लगाकर सजाया गया। समिति की महिला सेल की सदस्यों ने राम धुन पर नृत्य करके खुशियां मनाई।
इस मौके पर समिति के पदाधिकारी उषा किरण शर्माए पवन गुप्ता, अरुण बजाज, कैलाश शर्मा, सुरेंद्र जग्गा, राजेंद्र गोयनका, रमा सरना, बांकेलाल सितोनी, ओमप्रकाश सहल, सुष्मिता भौमिक, राज राठी, जितिन गौड़, अमर बंसल, नीरज जग्गा, सरोज बाला, अनूप गुप्ता, एमआर मोगा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कैलाश शर्मा ने कहा कि वर्षों पुराना जो भारतवासियों का राम मंदिर निर्माण का सपना था आज वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों द्वारा भूमि पूजन करके साकार हुआ है। पूरे देश में जश्न का माहौल है, घर-घर घी के दिए जलाए जा रहे हैं। मानव परिवार ने भी आज अपने कार्यालय में दिए जलाकर खुशी मनाई है।


Related posts

पर्यटन स्थलों पर दी जाएगी ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं: डा० सुमिता मिश्रा

Metro Plus

भजन गायक नरेंद्र चंचल ने थैलासीमियाग्रस्त बच्चों की दीर्घायु के लिए गाए भजन

Metro Plus

Session Judge दीपक गुप्ता ने अदालत परिसर में किया ध्वजारोहण

Metro Plus