Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

बलजीत कौशिक ने एसी नगर के लोगों की सुनी समस्याएं

Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 4 सितंबर:
फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक आनंद कौशिक के अनुज व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक ने लोगो के बुलावे पर अपने साथियों के साथ एसी नगर का दौरा किया।
इस अवसर पर लोगों ने उनके समक्ष अपनी समस्याएं रखी। लोगों ने बताया कि एसी नगर में पिछले 6 सालो से पीने के पानी की समस्या सबसे बड़ी समस्या बन गई है साथ ही गंदे नाले की समस्या भी काफी बड़ी समस्या है। जोकि आज तक पक्का नहीं हुआ। कच्चे पुलिया बनी हुई है जिससे लोगों ने अपने आने-जाने का रास्ता बनाया हुआ है। लोगों ने बताया कि खुले नाले की वजह से एसी नगर के बच्चे, बूढ़े सभी बीमारियों की चपेट में हैं। आज महामारी को देखते हुए जब भाजपा के मंत्री विधायक कोरोना जैसी बीमारी की चपेट है तो इस गंदगी को देखते हुए अब वो दिन दूर नहीं जब पूरा एसी नगर इस कोरोना महामारी की चपेट में होगा। इस खुले नाले की वजह से यहां के लोगों की उम्र भी कम होती जा रही है। लोगों ने बताया कि आज सबसे बड़ी समस्या एसी नगर में पानी की है लोग दूर-दूर जाकर पानी भर कर लाकर अपना गुजारा कर रहे हैं कांग्रेस की सरकार में जब पूर्व विधायक आनंद कौशिक विधायक बने थे तो उन्होंने ऐसी नगर में ट्यूबल लगवाए थे, जिससे पानी की समस्या खत्म हो गई थी। भाजपा के नुमाइंदे आकर वायदे कर जाते हैं लेकिन कार्य कोई नहीं करते। लोगों ने बताया कि ट्यूबल खराब पड़े है कई बार फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक व अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। इस बार एसी नगर के लोगों ने अपना मन बना लिया है कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। जिससे रूके हुए विकास कार्य पूरे होंगे।
इस अवसर पर बलजीत कौशिक ने कहा है कि एसी नगर के लोगों से उनका काफी पुराना नाता है पहले उनके बड़े भाई आनंद कौशिक विधायक थे तो उन्होंने एसी नगर की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया था। एसी नगर में इनरलॉकिंग टॉइले लगवाई थी। उन्होंने कहा कि नाले की फाइल प्रोसेस में थी लेकिन उसके बाद चुनाव आ गए थे और फाइल पास नही हो पाई। लेकिन अब की बार हरियाणा में अगर कांग्रेस की सरकार आई तो सबसे पहले वह ऐसी नगर में नाले को पक्का करवाएंगे साथ ही पानी की समस्या को दूर करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया है कि ऐसी नगर की कोई भी समस्या होगी उसको जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के नुमाइंदे खाली नारियल फोड़ कर कार्य का शुभारंभ दिखाते है ना कि उनको पूरा करती है। आज तक भाजपा ने जितने भी प्रोजेक्ट पर काम किया है वह सभी अधूरे पड़े हैं। उन्होंने गरीबों को केवल उजाडऩे का काम किया है ना की बसाने का। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में बीपीएल के लोगों के लिए आशियाना प्रोजेक्ट बनाकर गरीब लोगों को बसने का काम किया था। जिसमें लोगों ने रहना भी शुरू कर दिया था।
इस मौके पर बलजीत कौशिक ने कहा कि अगर तीन दिन में एसी नगर में पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह एसी नगर के लोगों के साथ नगर निगम का घेराव करेंगे। बलजीत कौशिक ने कहाकि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी शैलजा व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश भी दिया है कि सभी कार्यक्रता अपने-अपने क्षेत्र में जनता की हर समस्या को अपनी समस्या समझ कर हल करवाना है।
इस मौके पर रंधावा फागना, गौरव वशिष्ठ मिथिलेश, पदमा रानी, नरेश कुमारी, उषा, लाल सिंह, बिरना, बाला रानी, सुरेश कुमारी, रेशम, महेश बैंसला, विक्रम पोसवाल, दानिश अली, रामप्रवेश, जानू भाई, रिंकू, कपूए, रामचंद, काके भाई, शादाब खान, फहद, सलमान आदि लोग मौजूद थे।


Related posts

DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एक एक्सपोर्ट फैसीलीटेशन सैंटर सैटअप करेगा: मल्होत्रा

Metro Plus

प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट ने लगाया फ्री मेडिकल हैल्थ चैकअप कैंप

Metro Plus

SDM अपराजिता ने कहा, सरकार की हिदायतों के अनुसार चल रहा है खरीफ फसल खरीद का कार्य।

Metro Plus