Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

YMCA विश्वविद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस

Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 5 सितम्बर:
जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय वाईएमसीए फरीदाबाद द्वारा विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षकों की भूमिका को मान्यता देते हुए पूर्व राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया।
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो० दिनेश कुमार ने की। कुलपति ने डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रो० दिनेश कुमार ने सभी संकाय सदस्यों को बधाई दी और राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। अपने संबोधन में कुलपति ने प्रौद्योगिकीय बदलावों के साथ शिक्षकों की बदलती भूमिका पर भी बल दिया। कार्यक्रम को कुलसचिव डॉ० एसके गर्ग ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर विभिन्न संकाय सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, जिसमें केमिस्ट्र विभाग से डॉ० सीता राम ने बांसुरी वादन किया। जिसके सभी के द्वारा काफी सराहा गया। इसके अलावा डॉ० पीआर शर्मा, डॉ० बिन्दू मंगला, डॉ० प्रवीण कुमार तथा अजय तनेजा द्वारा भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।


Related posts

आरोग्य सेतु ऐप संक्रमित लोगों के संपर्क में आने पर अलर्ट करता है: यशपाल यादव

Metro Plus

फरीदाबाद मॉडल स्कूल के छात्र अक्षय कुमार ने आईआईटी एडवांस परीक्षा में पाई शानदार सफलता

Metro Plus

BJP द्वारा मनाई गई डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती।

Metro Plus