Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

शराब ठेकेदार कराते थे पुराने परमिट पर चोरी से शराब सप्लाई, एक गिरफ्तार!

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 6 सितंबर: पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह द्वारा अपराधियों पर शिकंजा कसने के दिए गए निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच DLF ने कल 5 सितंबर को आरोपी पवन को 110 पेटी देशी शराब चार्ली एप्पल ग्रीन के साथ गिरफ्तार किया है।
क्राईम ब्रांच DLF ने सूचना के आधार पर योजना बनाकर कार्यवाही करते हुए NHPC मोड़, बाईपास रोड़ फरीदाबाद से आरोपी को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है।
आरोपी पवन पुत्र रोहताश गांव टप्पल जिला अलीगढ़, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जिसके खिलाफ मुकदमा नंबर 208 एक्साइज एक्ट और IPC की धारा 420 व 120B के तहत थाना सराय ख्वाजा में दर्ज करके गिरफ्तार किया गया।
बकौल पुलिस आरोपी पवन ने पूछताछ करने पर बताया की वह फरीदाबाद में शराब के L-1 गोदाम में गाडी चलाता है। आरोपी पवन से L-1 गोदाम के मालिक गौरव, पुष्पेन्द्र, गिरीश और बिरजू पुराने परमिट पर ही दिल्ली में चोरी से शराब सप्लाई करवाते हैं। कल रात आरोपी पवन मोल्डबंद, सेहतपुर और ताजपुर देशी शराब सप्लाई करने जा रहा था। आरोपी पहले भी 145 पेटी देसी शराब सप्लाई करता पकड़ा जा चुका है जिस पर मुकदमा न. 385 एक्साइज एक्ट के तहत थाना शहर बल्लबगढ़ में दर्ज हुआ था।
आरोपी पवन से 110 पेटी देशी शराब चार्ली एप्पल ग्रीन, 1 गाड़ी टाटा 407 जिसका नम्बर HR-38R-5592 बरामद की गई।
आरोपी पवन को कल ही अदालत में पेश करके 3 घंटे के रिमांड पर लिया गया जिसमें उसने उस जगह के बारे में बताया जहां जहां सेे वह शराब लेकर आया था।
उसने बताया कि यह सारी शराब और यह गाड़ी उपरोक्त बताए गए चारों व्यक्तियों की है। आरोपी पवन को दोबारा अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है और गोदाम के चारों मालिकों को आज थाने में हाजिर होने का नोटिस भी भेजा गया है।


Related posts

एडवांस्ड एजूकेशनल इंस्ट्रीट्यूटशन में पंजाबी गायक जस्सी गिल एवं बब्बल राय ने दी लाईव प्रस्तुति

Metro Plus

यमुना में गंदगी का बढ़ता स्तर मानव जाति के लिए हानिकारक: विकास चौधरी

Metro Plus

जन सेवा सप्ताह के अन्तर्गत भाजपा ने किया विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

Metro Plus