Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

रक्तदान से बड़ा जीवन में कोई दान नहीं: सीमा त्रिखा

Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 17 सितम्बर:
देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन को सेवा दिवस के तहत मनाते हुए सैनिक कॉलोनी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्वघाटन बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा ने विधिवत रूप से किया। शिविर में रोटरी व लायंस क्लब की विभिन्न संस्थाओं ने रक्त एकत्र करने में अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर 750 यूनिट रक्तदान किया गया। उन्होंने रक्तदानियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
शिविर में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, सुमनबाला, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला संयोजक मदन पुजारा, सह-संयोजक हरेंद्र भड़ाना, तीनों मंडल अध्यक्ष अमित आहुजा, हरीश खटाना, सतेंद्र पांडे, एडवोकेट अश्विनी त्रिखा, उमेश अरोड़ा, राकेश भंडारी, उमेश अरोड़ा, कर्मवीर बैंसला, सुनील भड़ाना, अंजु, मनोज मल्होत्रा, प्रवीन चौधरी, जगत फागना, अनिल प्रताप सिंह, धीरज भाटिया पार्षद, एसडीएम पंकज सेतिया, तहसीलदार गुरूदेव सिंह व नायब तहसीलदार यशवंत आदि पार्टी कार्यकर्ताओं व अधिकारीगणों ने शिरकत की।
इस मौके पर विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि रक्तदान करके हम घटना में घायल अमूल्य जिन्दगीयों को बचा सकते हैं। रक्तदान से बड़ा जीवन में कोई दान नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। सरकार की सख्त विदेश नीति के चलते ही सीमा पर चीन को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री के तौर पर उनकी कई ऐसी उपलब्धियां हैं जो सीधे तौर पर उनकी मजबूत इच्छाशक्ति को दिखाती है। श्रीमती त्रिखा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा-370 को खत्म करना हो या फिर पाकिस्तान को उसी के घर में घुसकर जवाब देना, पीएम मोदी के इन फैसलों की गूंज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सुनाई दी। ये मोदी सरकार की इच्छाशक्ति ही थी कि उसने जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर सेवा दिवस के रूप में मनाया गया है। सेवा कार्य की गतिविधियां ऐसे ही जारी रहेंगी।
इस मौके पर विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता दो मूल मंत्रों के साथ संघर्ष व सृजन के साथ पार्टी में शामिल होते हैं और उन्हें इन मूल मंत्रों के साथ पार्टी को मजबूत करने के लिए तैयार किया जाता है।



Related posts

जीवन में आगें बढऩे के लिए बुजुर्गों की नसीहत और आशीर्वाद जरूरी: विपुल गोयल

Metro Plus

NSUI ने गरीब बच्चों में फल बांट मनाई इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती

Metro Plus

JCB India working along with Local Administration in re-building Kerala

Metro Plus