Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

जन सेवा सप्ताह के अन्तर्गत भाजपा ने किया विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News, 21 सितंबर:
भारतीय जनता पार्टी जिला फरीदाबाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा द्वारा मनाए जा रहे जन-सेवा सप्ताह के अंतर्गत महाराजा अग्रसेन भवन सैक्टर-19ए ओल्ड फरीदाबाद में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री पं० मूलचंद शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक राजेश नागर, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ ने भाग लिया। शिविर में रोटरी क्लब टीम के सहयोग से 69 यूनिट कोरोना योद्धाओं द्वारा रक्दान किया गया। वही बी.के टीम के सहयोग से 67 यूनिट, डिवाइन टीम के सहयोग से 64 यूनिट और गुरूद्वारा टीम के सहयोग से 62 यूनिट कोरोना योद्धाओं दारा भारी संख्या में रक्तदान किया गया।
शिविर का शुभारम्भ जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने रक्तदान करके किया। इस मौके पर उनका हौसला अफजाई के लिए परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक राजेश नागर, विधायिका सीमा त्रिखा, मेयर सुमन बाला, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ भी शिविर में लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए शामिल हुए। शाम तक रिपोर्ट के अनुसार शिविर में लगभग 501 यूनिट रक्त दान किया गया। जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने आए हुए सभी रक्त दाताओं का धन्यवाद किया और कहा कि हकीकत में लोगों का जीवन बचाने में यह रक्त वीर योद्धा असली हीरो है। मैं अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी आग्रह करूंगा कि इस कार्य में सदैव बढ़-चढ़ के हिस्सा लें और जनमानस को लाभान्वित कराएं।
इस मौके पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने रक्तदान कर रहे रक्त दाताओं का हौसला अफजाई की कहा आज कोरोना महामारी के चलते भी रक्त दाताओं ने रक्त की कमी नहीं होने दिया ऐसे सभी रक्त वीर योद्धाओं को मैं भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
इस मौके पर नरेंद्र गुप्ता विधायक ने अपने विधानसभा से आए हुए सभी रक्त दाताओं का विधानसभा में पधारने पर हृदय से आभार प्रकट किया। रक्तदान शिविर की देख-रेख व आयोजन ओल्ड फरीदाबाद मंडल अध्यक्ष सचिन शर्मा को दिया गया था। वही रेड क्रॉस सोसाइटी से सचिव विकास कुमार ने भी शिविर में अपना योगदान दिया।
पृथला विधानसभा के छायंसा मंडल के फफूंडा गांव की बघेल समाज की चौपाल में रक्तदान शिविर का आयोजन मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व उनकी टीम के द्वारा किया गया। शिविर का शुभारम्भ जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने किया। शिविर में लगभग 35 यूनिट रक्त दान किया गया। पृथला विधानसभा के फतेहपुर मंडल के कटेसरा गांव के सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन मंडल अध्यक्ष सतीस व उनकी टीम के द्वारा किया गया। शिविर का शुभारम्भ गोपाल शर्मा ने किया शिविर में 41 यूनिट रक्त दान किया गया वही सीकरी मंडल के गांव नंगला भीकू में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पवन चौधरी, अध्यक्ष सीकरी मंडल ने की जिसमें 60 यूनिट रक्तदाताओं न रक्दान किया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मूलचंद मित्तल, वजीर सिंह डागर, राजकुमार बोहरा, मदन पुजारा संजोजक शिविर, हरेंद्र भड़ाना सह-संजोजक कुलदीप साहनी, मंडल अध्यक्ष अजरौंदा, नीरज मित्तल सचिन गुप्ता कार्यालय सचिव, मोहन तिवारी मीडिया सेल, मीना पांडेय महिला नेत्री, पुनिता झा आईटी सेल, अंजू भड़ाना जिला सचिव, संजीव भाटी आदि ने जिला पदाधिकारी व मंडलो के अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Related posts

Chief Minister Mr. Manohar Lal presiding over a meeting regarding discontinuing the stage of interview for junior level posts

Metro Plus

विकास कार्यों को जल्द पूरा करें अधिकारी, नहीं तो होगी सख्त कार्यवाही: राजेश नागर

Metro Plus

जरुरतमंदो के बीच अपना प्यार बांटकर करें नववर्ष की शुरूआत: रविंद्र डुडेजा

Metro Plus