Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादरोटरीहरियाणा

बाईक रैली निकालकर रोटरी व जिला प्रशासन ने प्लाज्मा डोनेशन के लिए किया लोगों को जागरूक।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद,2 अक्टूबर:
रोटरी, जिला प्रशासन व जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर संयुक्त रूप से एक बाईक रैली के माध्यम से प्लाज्मा डोनेशन जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जो लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं वे दूसरे कोरोना पॉजिटिव लोगों की जान बचाने के लिए अपना प्लाज्मा दान अवश्य करें। इससे न केवल हम किसी व्यक्ति की जान बचा सकते हैं बल्कि कोरोना महामारी को खत्म करने में भी अपना बड़ा योगदान दे सकते हैं। इस दौरान उपायुक्त यशपाल ने जागरूकता बाइक रैली को रेडक्रॉस झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें थम्प रोडिओज बाइक्स ग्रुप के 24 राइडर्स ने बाइक रैली के माध्यम से जिले के कई क्षेत्रों में जाकर लोगों को प्लाज्मा डोनेशन के प्रति जागरूक किया।
यह बाइक रैली सैक्टर-7, सैक्टर-3, गुडईयर चौक, हार्डवेयर चौक, बीके चौक, सैक्टर-21 मार्केट, सैक्टर-37 मार्किट, सैक्टर-15 मार्केट से होती हुई सैक्टर-9 रोटरी ब्लड बैंक पहुंची जहां इसका समापन किया गया। वहीं गौ-ग्रास रिक्शा सेवा माध्यम से ऑडियो टेप चलाकर प्लाज्मा डोनेट करने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया।
इस मौके पर जिला प्रशासन द्वारा एक मिस कॉल नंबर 9891902000 भी जारी किया जिससे कि जो व्यक्ति प्लाज्मा डोनेट करना चाहता है, वह व्यक्ति प्रशासन द्वारा जारी किए गए नंबर पर केवल एक मिस कॉल देकर इच्छुक डोनर प्लाज्मा दान कर सकता है और साथ ही अन्य लोगों को प्रेरित कर सकता है।
फरीदाबाद व पलवल के रोटरी क्लबों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए इस कार्यक्रम में फरीदाबाद की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, अग्रवाल वैश्य समाज, सोम प्रकाश चैरिटेबल ट्रस्ट, सम्भार्या फाउंडेशन, माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट, थम्प रोडिओज बाइक्स, रेडक्रॉस सह-सचिव बिजेंद्र सोरौत व अन्य सामाजिक संस्थाओं का विशेष योगदान रहा।
इस मौके पर फरीदाबाद एवं पलवल के रोटरी क्लबों ने संयुक्त रूप से अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान कि मौजूदगी में बाइक राइडर्स और रोटरी क्लब के अन्य चैप्टर्स के सदस्यों को मोमेंटो/स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में रेडक्रॉस सचिव विकास, रोटरी के पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर सहित कई अन्य पदाधिकारी मंचासीन रहे।
इस मौके पर सचिव विकास कुमार ने आहन किया कि फरीदाबाद जिले में हमने कोरोना के खिलाफ बड़ी मजबूती से जंग लड़ी है और हजारों लोग आज स्वस्थ होकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। स्वस्थ होने के उपरांत इन लोगों में एंटीबॉडी विकसित हो जाते हैं और इनका प्लाज्मा पॉजिटिव मरीजों को चढ़ाने से उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ मिलता है। उन्होंने सभी लोगों से आहन किया कि प्लाज्मा दान करने के लिए स्वस्थ हो चुके अधिक से अधिक लोग आगे आएं और कोरोना से लड़ाई में जरूरतमंदों का साथ दें।
शहर में महिलाओं के एकमात्र रोटरी क्लब ट्यूलिप्स की प्रेसिडेंट मीनू गुप्ता, नूपुर जैनी, प्रियंका मदान, एकता रमन, व इनरव्हील से पूजा गुप्ता की उपस्थिति रही।
इस जागरूकता अभियान में पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर रवि चौधरी, मोहित आनंद भाटिया, रोटरी की तरफ से कार्यक्रम के संयोजक असिस्टेंट गवर्नर तेजेंद्र भारद्वाज, अमरजीत लांबा, रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियलटाऊन के प्रधान विनय रस्तोगी, पूर्व प्रधान नवीन गुप्ता, दीपक यादव के अलावा संदीप गोयल, सुधीर केदारनाथ अग्रवाल, सचिन शर्मा, महेश गट्टानी, मनोचा, राजीव गुप्ता, अंकित बग्गा, राहुल गुप्ता, जी परसूरमण, उपेन्द्र पाल सिंह, दर्शन शर्मा, प्रतीक अग्रवाल, तुषार आहूजा, इंद्रजीत पटवा, विक्रम मल्होत्रा, यश सक्सेना, निलेश मंगला, करण, सुधीर, सिद्धार्थ, सचिन, जितेंद्र भाटिया एवं अन्य समाज के प्रभुत्व लोग उपस्थित थे।


Related posts

डायनेस्टी इन्टरनेशनल विद्यालय ने हिन्दी व संस्कृत समूहगान में प्रथम स्थान प्राप्त किया

Metro Plus

फरीदाबाद IMT एसोसिएशन की AGM में की गई एसोसिएशन के प्रयासों एवं उपलब्धियों पर चर्चा।

Metro Plus

Chief Minister Mr. Manohar Lal being presented with Skoch Award-2015 for Smart Governance

Metro Plus