Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

जल संरक्षण एवं प्रबंधन के लिए सवारे जा रहे हैं जिला के तालाब: उपायुक्त

Metro Plus से Jassi Kaur की रिपोर्ट
Faridabad News,9 अक्टूबर:
उपायुक्त यशपाल ने बताया कि फरीदाबाद जिला में तालाबों को जीवंत करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत कार्य किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत पहले चरण में 31 गांव का चयन हुआ है। जहां तीन और पांच तालाब विधि एवं नाली निर्माण का कार्य कार्यकारी अभियंता पंचायती राज, फरीदाबाद द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मुहिम का मकसद भूजल स्तर बढ़ाने के साथ ही गांव में तालाब के पानी को खेतों की सिंचाई के लिए प्रयोग करना भी है।
इस मौके पर उपायुक्त ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों के तालाबों का पुनर्निर्माण करते हुए तालाब खोदे जा रहे हैं। यमुना नदी किनारे बसे गांव मंझावली, अरूआ, फैजुपुर खादर, कावरा कलां, नचौली सहित प्याला और फरीदपुर के तालाबों को तीन व पांच तलाब विधि के रूप में बदला जा रहा है। इस विधि से गंदा पानी साफ कर फसलों की सिंचाई होगी। गांव फज्जुपुर खादर में तालाब का निर्माण हो रहा है। नचौली, कांवरा, शाहाबाद और लहडोला में भी तीन और पांच तलाब विधि से काम शुरू होने वाला है। तीन व पांच तलाब विधि का मतलब गांव के गंदे पानी को साफ करना है। इस विधि के अनुसार गांव में एक साथ तीन या पांच तालाब बनाने के लिए खुदाई होती है। गांव का गंदा पानी सबसे पहले तालाब में जाता है। जब तालाब भर जाता है तो पाइप से दूसरे और तीसरे तालाब में पानी जाता है। पानी के साथ आया कचरा सबसे पहले वाले में रह जाता है और बाकी दूसरे तीसरे तक पानी ही पहुंचता है। तीसरे या पांचवे तालाब में पहुंचे पानी का प्रयोग सिंचाई के लिए हो सकता है।
इस संबंध में अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने बताया कि जिले की ग्राम पंचायतों में ठोस कचरा प्रबंधन के निर्माण के लिए धनराशि रिलीज की जा चुकी है, ताकि सभी गांव पंचायतों में डोर टू डोर पूरा कलेक्शन का रूप से हो सके और तालाबों में कूड़ा डालने की शुरू हुई प्रथा को बंद किया जा सके जिससे गांव के तालाब साफ-सुथरे रहे।


Related posts

निगमायुक्त ने किया राजा नाहर सिंह अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का दौरा

Metro Plus

आखिर कब तक मासूम बच्चे कंधों पर ढोते रहेंगे बस्तों का बोझ?

Metro Plus

शिक्षाविद्व सतीश फौगाट को लंदन में Excellence in Education Award से किया गया सम्मानित

Metro Plus