Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
बल्लभगढ़, 20 अक्टूबर: अग्रवाल समिति बल्लबगढ़ द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में एक विशाल यज्ञ का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए समिति के प्रवक्ता ललित गोयल ने बताया कि अग्रवालों के जनक महाराजा अग्रसेन की 5144वीं जयंती के उपलक्ष्य में अग्रसेन भवन में आयोजित यज्ञ में समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला, महासचिव लोकेश अग्रवाल, सूरज सिंगला, राजू मित्तल, घनश्याम मित्तल, विजय मंगला, पंकज सिंगला, ललित मित्तल, तरुण गोयल, दिनेश मंगला, राजकुमार गर्ग, वीरेंद्र गोयल, डॉ. अभिलाष मंगला, शुभम सिंगला, सागर गुप्ता आदि ने यज्ञ में आहुति डाली।
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला ने कहा कि महाराजा अग्रसेन का जीवन, धर्म, शौर्य, समानता, अहिंसा एवं न्याय का प्रतीक था। महाराजा अग्रसेन ने दुनिया को समाजवाद का संदेश दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भगवान दास गोयल, कैलाशचंद गर्ग, टेकचंद अग्रवाल, डॉ. विजेंद्र पाल सिंगला, रमेश अग्रवाल, अशोक गुप्ता, बलराम गर्ग, विनोद अग्रवाल, राजेश गुप्ता, विनोद मित्तल, पवन जैन, शशांक जैन, अशोक मंगला आदि उपस्थित थे।
अग्रवाल वैश्य परिवार ग्रेटर फरीदाबाद (रजि.) द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में सेक्टर-87-88 डिवाईडिंग रोड स्थित श्रद्धा मंदिर स्कूल के पास एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मेें आए रक्तदाताओं की डाक्टरों की टीम ने शुगर, ब्लड प्रेशर की भी जांच की। शिविर का उद्घाटन फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी एवं वरिष्ठ वैश्य नेता लखन कुमार सिंगला ने विधिवत रूप से किया। सर्वप्रथम लखन सिंगला व शिविर में उपस्थित अग्रबंधुओं नेमहाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर अग्रवाल वैश्य परिवार के प्रधान राकेश गर्ग ने श्री सिंगला का शिविर में पहुंचने पर स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।
शिविर में रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई करते हुए कांग्रेसी नेता लखन सिंगला ने कहा कि संसार में रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है क्योंकि एक यूनिट रक्त के माध्यम से हम 3 जरूरतमंद लोगों की जिंदगी बचा सकते है, इसलिए मनुष्य को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कोरोनाकाल चल रहा है, ऐसे समय में रक्त की महत्ता और बढ़ जाती है इसलिए हमें बिना किसी संकोच के बढ़-चढ़कर रक्तदान कर लोगों का सहयोग करना चाहिए।
श्री सिंगला ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जयंती पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाना एक सराहनीय पहल है, जिसके लिए वह अग्रवाल वैश्य समाज परिवार की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते है। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन को समाजवाद का अग्रदूत कहा जाता है। उन्होंने अपने क्षेत्र में सच्चे समाजवाद की स्थापना हेतु नियम बनाया था कि उनके नगर में बाहर से आकर बसने वाले प्रत्येक परिवार की सहायता के लिए नगर का प्रत्येक परिवार उसे एक तत्कालीन प्रचलन का सिक्का व एक ईंट देगा, जिससे आसानी से नवागन्तुक परिवार स्वयं के लिए निवास स्थान व व्यापार का प्रबंध कर सके।
श्री सिंगला ने उपस्थितलोगों से आह्वान करते हुए कहा कि वह महाराजा अग्रसेन द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर समाज सहित व देशहित में कार्य करने का संकल्प लें, जिससे कि समाज में फैली कुरीतियों को जड़मूल से समाप्त किया जा सके।
शिविर में डिवाईन ब्लड बैंक के सहयोग से लगभग 38 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
अग्रवाल वैश्य परिवार के प्रधान राकेश गर्ग ने इस अवसर पर बताया कि पिछले 4 सालों से उनकी संस्था समाजहित में निरंतर कार्य कर रही है, चाहे स्वास्थ्य जांच शिविर हो या फिर रक्तदान शिविर या फिर गरीब कन्याओं के विवाह-शादी करवाना, संस्था पूरी तत्परता से समाजसेवा के कार्य कर रही है और यह संस्था का चौथा रक्तदान शिविर है, जिसमें सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर महेश मित्तल, सुरेंद्र गुप्ता, विनीत सिंगला, भगवत मंगला, पवन अग्रवाल, बॉबी गर्ग, शेखर अग्रवाल, रमन गर्ग, नरेंद्र गोयल, आकाश सैनी, संदीप वर्मा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।