Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

निगमायुक्त यश गर्ग द्वारा ग्रेप के नियमों का कढ़ाई से करवाया जा रहा है पालन।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 2 नवम्बर:
नगर निगम फरीदाबाद के कमिश्रर डॉ. यश गर्ग जिस प्रकार से ग्रेप नियमों के पालन करने के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश देकर उनसे उनकी पालना करवा रहे हैं, वह वास्तव में काबिलेतारिफ है। पर्यावरण को प्रदुषण मुक्त रखने के लिए निगमायुक्त द्वारा करवाए जा रहे कार्यो से पब्लिक भी संतुष्ट सी दिखाई दे रही है।
वहीं नगर निगम के अधीक्षण अभियंता विजय ढाका ने बताया कि निगमायुक्त डा. यश गर्ग के निर्देशानुसार वायु प्रदूषण संबंधी नियमों का उल्लंघन करने पर कई स्थानों पर कार्रवाई की गई। ग्रेप नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना भी लगाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को भी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई तथा चालान काटे गए।
अधीक्षण अभियंता विजय ढाका ने बताया कि निगम के जेई व एई द्वारा विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण कर निर्माण साम्रगी/मलबा इत्यादि खुले में पाये जाने पर 18 चालान कर 85,500/-रूपये का जुर्माना लगाया गया तथा 55,500/-रुपये वसूल किये गये। इसके अलावा वार्ड नं. 2, 9 व 10, 15, 17, 16, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 33, 36, 37, 39, सैक्टर 14 व 15, 7 व 10, सैक्टर-16, 16ए, बीके चौक से हाडवेयर चौक पर फायर डिपार्टमेंट ने फायर टैंडरों की मदद से वाटर स्प्रिंकलर/टैंकरों/फायर बिग्रेड के माध्यम से सड़कों तथा पेड़ों पर प्रतिदिन पानी का छिड़काव किया गया। वहीं वार्ड नं. 26, 27, 11, 15 व 17, 36, 39, 3, 33, 39, 35, 31, 35, 4 में खुले में रखी हुई बिल्डिंग सामग्री को ढकवाया। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि सड़कों की सफाई से पहले पानी का छिड़काव किया जा रहा ताकि धूल ना उड़े। वहीं वाटर स्प्रिंकलर/टैंकरों/फायर बिग्रेड के माध्यम से सड़कों तथा पेड़ों पर प्रतिदिन पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
इस अवसर पर अतिरिक्त निगमायुक्त इन्द्रजीत कुल्हारिया ने कहा कि निर्माण गतिविधियों में पर्यावरणीय नियमों का उल्लंघन करने वालों, कचरे में आग लगाने वालों, अवैध रूप से बिना ढके निर्माण सामग्री रखने एवं ट्रांसपोर्ट करने वालों, सीएंडडी वेस्ट एवं कचरा डालने वालों सहित प्रदूषण बढ़ाने वाली अन्य गतिविधियां करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें तथा चालान काटे।
इसके साथ ही चिन्हित किए गए स्थानों की तुरंत सफाई करवाकर रिपोर्ट भेजें तथा क्षेत्र में लगातार निगरानी बनाए रखें। जिन अधिकारियों को ंइंफोर्समेंट की जिम्मेदारी दी गई है, वे अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त करें पर्यावरणीय नियमों की पालना सुनिश्चित करवाएं।


Related posts

Rotary Public School में महान स्वतंत्रता सैनानियों की कुबार्नियों को याद कर मनाया गया गणतंत्र दिवस

Metro Plus

रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी और विश्वकर्मा ग्रुप ने किया सामूहिक रक्तदान शिविर का आयोजन

Metro Plus

यंग लीडरशीप की पौध तैयार कर रहा है विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल: दीपक यादव

Metro Plus