Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

निगमायुक्त की सख्ती से पर्यावरण खराब करने वालों पर की जा रही है कार्यवाही।

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 5 नवम्बर:
निगमायुक्त डॉ. यश गर्ग के निर्देशानुसार ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) स्थिति से निपटने के लिए फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन लगातार युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। इसी कड़ी में आज भी प्रदूषण फैलाने, कूड़ा फेंकने और अवैध मैटेरियल खुले में रखने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर उनके चालान काटे गए।
नगर निगम के अधीक्षण अभियंता विजय ढाका ने बताया कि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) को ध्यान में रखते निगम प्रशासन ने आज पूरे दिन पैट्रोलिंग जारी रखी और प्रदूषण फैलाने वाले तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कर उनके चालान काटे। उन्होंने बताया कि निगम के जेई व एई द्वारा अवैध रूप से पड़ा मलबा, बिना ढके निर्माण बिल्डिंग सामग्री के 13 चालान काटे जिन पर 70,500 रूपये जुर्माना लगाया तथा 65,500 रूपये वसूल किए। इसके अलावा सफाई विभाग द्वारा बुढिय़ा नाले की सफाई भी पौकलैंड व जेसीबी मशीन द्वारा करवाई गई।
अधीक्षण अयिंता विजय ढाका ने बताया कि वार्ड-2, सुभाष कालोनी सेक्टर-59, वार्ड नंबर-11, बांध रोड से बसंतपुर रोड, वार्ड-22, 23, 24,25 मैन रोड़ अशोका इंक्लेव पार्ट-1 से 3 सेक्टर-37, सेक्टर-11, सेक्टर-16ए, सराय मार्किट, शेरशाह शूरी रोड़ वार्ड-22, आईपी कालोनी, स्प्रिंग फील्ड कालोनी, पल्ला पॉवर हाउस, डीएलएफ एरिया फेस-1 वार्ड नंबर-26, मैट्रो स्टेशन सेक्टर-28 से एसओएस स्कूल, सेक्टर-30-31 मैन रोड, वार्ड-32, सेक्टर-24 और 25तथा वार्ड-36 इत्यादि के मुख्य-मुख्य सड़कों,रास्तों, मौहल्लों में पानी के टैंकरों, फायर बिग्रेड की गाडिय़ों से छिड़काव करवाया गया व पेड़ों पर जमी हुई धूल-मिट्टी को साफ करने के लिए फायर बिग्रेड की गाडिय़ों से छिड़काव का कार्य भी किया गया है।  इसके अतिरिक्त वार्ड नंबर-39, 4, 22, 37,11, 36, 31, 32, 35, में खुले में निर्माण सामग्री को भी निगम कर्मचारियों ने ढकवाया। 
वहीं अतिरिक्त निगमायुक्त इन्द्रजीत कुल्हारिया ने शहरवासियों से पुन: अपील की है कि वे वायु प्रदूषण की स्थिति से निपटने केलिए निगम प्रशासन का सहयोग करे और प्रदूषण फैलाने, कुड़ा फेंकने और खुले में अवैध बिल्डिंग सामग्री रखने वाले लोगों की सूचना वीडियो व फोटो सहित निगम प्रशासन को व्हाट्सअप नंबर 9599780888 पर अवश्य भेजें जिससे कि निगम प्रशासन ऐसे तत्वों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही कर सकें।


Related posts

कृष्णपाल ने कहा, मतदाताओं ने मन बनाया हुआ है भाजपा को वोट देने का

Metro Plus

होटल वाइब बाय द ललित द्वारा रन फॉर नेचर मैराथन का हुआ आयोजन

Metro Plus

Investment Opportunities in Nepal – J.P. Malhotra

Metro Plus