Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News,15 दिसम्बर: कोविड-19 की परिस्थितियों के कारण इस बार अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 के सभी कार्यक्रम ऑनलाईन होंगे। इन कार्यक्रमों में ऑनलाईन ही भाग लिया जा सकता है तथा दर्शक ऑनलाईन ही यह कार्यक्रम फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब तथा ट्वीटर पर केडीबी कुरूक्षेत्रा और कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड के वेबसाइट पेज पर देख सकते हैं। इस बार कुछ ही कार्यक्रम ब्रहमसरोवर, कुरूक्षेत्र में होंगे।
इस मौके पर जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने बताया कि मानव जीवन में गीता का संदेश, गीता की प्रासंगिकता का बहुत बड़ा महत्व है। श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना के दृष्टिड्ढगत् इस बार अधिकतर कार्यक्रम ऑनलाईन देखे जा सकते हैं या उनमें भागीदारी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष मार्गशीर्ष महीने की शुक्ल एकादशी को भगवद्गीता की जयंती कुरूक्षेत्र में पूरी श्रद्धा के साथ मनाई जाती है। इस बार गीता जयंती महोत्सव कुरूक्षेत्र में 20 से 25 दिसंबर 2020 तक मनाया जाएगा। गीता महोत्सव का शुभारंभ 20 दिसंबर को गीता यज्ञ के साथ ब्रहमसरोवर पर किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय गीता वेबीनार का आयोजन कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में 20 से 22 दिसंबर तक होगा, जिसमें विख्यात संत तथा लर्न स्कॉलर मानव कल्याण के लिए गीता के महत्व पर प्रकाश डालेंगे। इस वेबीनार में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्कॉलर भाग लेंगे। गीता की जन्मस्थली ज्योतिसर, कुरूक्षेत्र में 20 से 25 दिसंबर तक गीता पाठ होगा। इसके अलावा ब्रहमसरोवर पर संत सम्मेलन, गीता पर ऑनलाईन प्रतियोगिताएं, वैश्विक गीता जाप तथा ब्रह्मसरोवर कुरूक्षेत्र सहित महाभारत से संबंधित सभी 134 तीर्थ स्थलों पर दीपोत्सव का आयोजन होगा। महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल की ओर से गीता प्रवचन, श्लोक कार्यक्रम होंगे। गीता महोत्सव में गीता यज्ञ, प्रवचन व गीता जाप के लिए बड़ी संख्या में ऑनलाईन लॉग इन किया जा सकता है। दर्शकों के लिए यह कार्यक्रम फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब तथा ट्वीटर पर केडीबी कुरुक्षेत्र और कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के वेबसाइट www.internationalgitamahotsav.in और www.48koskurukshetra.com पर लाईव देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। लोगों में धर्म व कर्म संबंधी शाश्वत मूल्यों को पुन: स्थापित करने के उद्वेश्य से जिलास्तर पर जो कार्यक्रम होंगे, उनमें गीता जाप, गीता प्रवचन व विभिन्न प्रतियोगिताएं सेमीनार व वेबीनार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड की ओर से सभी प्रकार के कार्यक्रम गीता श्लोकोचारण, भाषण, संवाद, पेंटिंग व निबंध लेखन जैसी प्रतियोगिताएं ऑनलाईन होंगी। विजेताओं के चयन के लिए अलग-अलग स्तर पर कमेटियां बनाई गई हैं।
previous post